मकान में लगी आग से 35 की जान बचाने पर साहसी पुलिसकर्मियों को उपायुक्त ने दी शाबासी...

Reported By : Kamal Pawar


पूर्वी दिल्ली : करावल नगर इलाके में तीन मंजिला मकान में आग लगने से करीब 50 लोग फंस गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य विभागों से तालमेल से सभी लोगों को बचा लिया गया। कुछ लोग तो खुद ही बाहर निकल गए। वहीं पुलिस ने करीब 35 लोगों को रस्सी और सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला। पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बचाव कार्य में शामिल पुलिसकर्मियों की सूझबूझ की तारीफ की उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर शाबासी भी दी



सोमवार दोपहर करीब 4:30 बजे शिव विहार फेस 3 स्थित एक तीन मंजिला मकान में आग लगने की सूचना मिली इस मकान के भूतल पर दुकानें हैं। जबकि तीनो मंजिलों पर कूलर के पेड़ बनाने का काम किया जाता है। आग के कारण दूसरी और तीसरी मंजिल पर लोग फंस गए जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती 15 लोग तो किसी तरह बाहर आ गए, लेकिन पांच महिलाएं समेत करीब 35 लोग फंस गए। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से सीढ़ियां जुटाकर सीढ़ी और रस्सी की मदद से दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान करीब 45 मिनट तक चला। इस अभियान में करावल नगर थाना प्रभारी रविकांत और खजूरी थाना प्रभारी पवन कुमार के अलावा एसआई ओमपाल, हवलदार रविंद्र, सिपाही करण और होमगार्ड अमित ने काफी समझदारी से काम किया। इस आग में मकान के अंदर का सामान पूरी तरह से जल गया।