कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवालभी शामिल हुए. दिल्ली सीएम ने पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आवाज बुलंद की. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने वादा खिलाफी किया है. मोदी जी की नोटबंदी की वजह से सवा सौ करोड़ नौकरियां खत्म हो गई. आज देश के किसान दर दर की ठोकरे खा रहे हैं. आज देश के किसानों में बीजेपीके खिलाफ गुस्सा है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. किसान की फसल बर्बाद होते हैं तो ये कहते हैं कि बीमा कंपनियों से पैसा ले लो. किसान जब बीमा कंपनियों का पास जाता है तो एक पैसे का मुआवजा नहीं मिलता. मोदी जी के दोस्त हैं बीमा कंपनियों के मालिक. आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ट्विटर पर उन लोगों को फॉलो करते हैं जो इस देश की महिलाओं को गालियां देते हैं. जगह-जगह दलितों को मॉब लिंचिंग में मारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा है. पिछले 70 साल से देश को कमजोर करने के लिए कई ताकतों ने की. 70 साल में पाकिस्तान ने जो नहीं कर पाया, वह 5 साल में मोदी और अमित शाह ने कर दिखाया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी और शाह ने पांच साल में इस देश में जहर फैला दिया. जो पाकिस्तान 70 साल में नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि यह जोड़ी देश को बर्बाद कर देगी. मैं जितना सोचता हूं उतना ही कांपने लगता हूं. अगर यह जोड़ी 2019 में दोबारा आ गई तो देश को बर्बाद कर देंगे. यह देश के टुकड़े -टुकड़े कर देंगे. केजरीवाल ने अपील की कि हमें मोदी और अमित शाह की जोड़ी को दिल्ली की सत्ता से उखाड़ कर फेंकना है.