मौजपुर में फटी पाइपलाइन की हुई मरम्मत

 Reported by :- संदीप कुमार 


मौजपुर लालबत्ती के पास पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य दिन भर चलता रहा। देर शाम पानी की पाइपलाइन जोड़ ली गई, लेकिन जल बोर्ड द्वारा अन्य कार्य जारी है। इस सड़क पर यातायात रोक दिए जाने और वाहनों को दूसरे मार्ग पर मोड़ देने की वजह से दिनभर जाम लगा रहा।



सोमवार रात यहां पानी की पाइपलाइन फट गई थी। इससे इलाके में पानी भरने से सड़क धंस गई। इसी बीच यहां से गुजर रही एक कार व ऑटो गड्डे में गिर गए थे। सूचना पर जलबोर्ड के अधिकारियों ने पानी की आपूर्ति रोककर पाइपलाइन की मरम्मत शुरू कर दी। मंगलवार को दिनभर काम चलता रहा। इससे सीलमपुर रोड पर यातायात को रोक दिया गया। इससे कॉलोनी की रोड पर अचानक यातायात बढ़ जाने से दिनभर जाम लगा रहा। यहां मेन रोड पर यातायात पुलिस तैनात थी, लेकिन कबीर नगर की तरफ यातायात पुलिस नहीं थी। इससे गोकलपुरी से सीलमपुर की ओर जाने वाले वाहन सवारों को दिक्कत हुई। सड़क की मरम्मत में दो से तीन दिन लगेंगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मौजपुर लालबत्ती मंदिर के पास पिछले तीन दिन से पानी का रिसाव हो रहा था। इसकी शिकायत भी कई बार दी गई थी, लेकिन जल बोर्ड के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। इससे पहले भी दो बार इस पाइपलाइन में रिसाव के कारण सड़क धंस चुकी है। इसकी मरम्मत में लापरवाही बरतने के कारण सोमवार शाम फिर पाइपलाइन फट गई और सड़क धंस गई। इस पाइपलाइन से दक्षिणी दिल्ली में पानी की आपूर्ति होती है। इस कारण दक्षिणी दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या से जूझना पड़ा।