मेट्रो स्टेशनों को आईएसबीटी, लोकल बस स्टैंड और फीडर बस से जोड़ने का प्लान 3 महीने में होगा तैयार..

Reported by : kamal pawar


नई दिल्ली : महज तीन महीने में मेट्रो के सभी स्टेशनों के लिए मल्टिमॉडल इंटीग्रेशन(एमएमआई) प्लान तैयार हो जाएगा। इस प्लान के मुताबिक, मेट्रो स्टेशनों को आईएसबीटी, लोकल बस स्टैंड, फीडर बस आदि से जोड़ने का प्लान है। एलजी अनिल बैजल ने यूटीपेक की मीटिंग में डीएमआरसी को सभी स्टेशन के लिए एमएमआई का प्लान तैयार कर उसे संबंधित एजेंसियों को भेजने के निर्देश दिए हैं। ताकि इन पर जल्द काम शुरू हो सके।


मंगलवार को हुई इस मीटिंग में एमएमआई पर काम करने वाली दो एजेंसियों डीएमआरसी और पीडब्ल्यूडी ने छह मेट्रो स्टेशन के लिए इस प्रोजक्ट की डीटेल प्रजेंटेशन दी। इनमें कश्मीरी गेट, नेहरू एंक्लेव, नेहरू प्लेस, साउथ कैंपस (धौला कुंआ) मेट्रो स्टेशन, मोती बाग मेट्रो स्टेशन और मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन शामिल रहे। गौरतलब है कि यूटीपेक ने फेज थ्री के 60 मेट्रो स्टेशन और फेज-1 और 2 के दस मेट्रो स्टेशन के लिए इस तरह के प्लान बनाने को मंजूरी दी है।



एमएमआई के तहत, मेट्रो स्टेशन को सुविधाजनक बनाने और उसके आसपास लगने वाले जाम को कम करने के लिए उन पर अप्रोच रोड, पेडीस्ट्रीअन वॉक वे, पार्किंग, फीडर बस, ऑटो, शटल, ई-रिक्शा आदि के लिए पार्किंग बनाने का प्लान है। इस प्लानिंग से न सिर्फ मेट्रो स्टेशनों के आसपास ट्रैफिक में सुधार होगा, बल्कि लोगों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी भी आसानी से मिलेगी। इस मीटिंग में मंगलवार को डीएमआरसी के एमडी, पीडब्ल्यूडी के प्रिंसिपल सेक्रेट्री, डीडीए के वाइस चेयरमैन, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ, ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर शामिल हुए।


एलजी अनिल बैजल ने चार साल से चल रहे इस काम की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की और सभी एजेंसियों को आपसी तालमेल बढ़ाते हुए इस पर काम करने को कहा। अब तीन महीने में डीएमआरसी सभी स्टेशनों के लिए यह प्लानिंग तैयार करेगा और संबंधित एजेंसियों को भेजेगा। काम की प्रोग्रेस रिपोर्ट हर माह यूटीपेक देखेगा।