मोदी सरकार से उम्मीदें पूरी होंगी, लोगों को है विश्वास:

Reported by :- निकिता कश्यप 


 नई दिल्ली : चुनावी समर में उतरने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के साथ अपने भरोसे की डोर को और मजबूत करते हुए कहा कि आज लोगों को विश्वास है कि मोदी उनकी उम्मीदों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी ने लोगों की अपेक्षाओं को बढ़ा दिया है। यह अच्छी बात है। अपेक्षाओं के बोझ से दबना नहीं उसे पूरा करने का जज्बा होना चाहिए।



प्रधानमंत्री मंगलवार को तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा-पे-चर्चा कार्यक्रम में देश-विदेश के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ रूबरू थे। इस दौरान एक छात्र ने उनसे अपेक्षाओं से जुड़ा एक सवाल किया, जिस पर उन्होंने अपनी आगामी लोकसभा चुनाव परीक्षा को लेकर भी जवाब दे दिया।


इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह दुनिया के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो बच्चों को परीक्षा से होने वाले तनाव को लेकर इस तरह की चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल इस चर्चा में सात करोड़ लोग जुड़े थे, इस बार करीब 12 से 15 करोड़ लोग जुड़े हैं। इनमें विदेश में रहने वाले भारतीय बच्चे भी शामिल हैं।