नए साल का जश्न मनाने पंहुचा इंडिया गेट पर लाखो का हुजूम...

Reported By : Kamal Pawar


नई दिल्ली : नए वर्ष पर राजधानी के लोगों ने बड़ी संख्या में अपने इष्ट देवता के दर्शन के लिए मंदिरों का रुख किया, वहीं इंडिया गेट, चिड़ियाघर ,लाल किलासहित कनॉट प्लेस आदि घूमने वालों की तादात भी काफी रही I इससे पुरानी दिल्ली सहित नई दिल्ली के कई रास्ते वाहनों से पट गए I वहीं कई लोग नए वर्ष पर मार्केट में खरीदारी करने पहुंच रहे थे I इससे सड़कों पर वाहनों का भारी दबाव रहा जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति बनी I यातायात पुलिस ने इंडिया गेट व आसपास के कई रास्तों को आम वाहन के लिए बंद कर दिया था I इससे सड़कों पर वाहन की संख्या बढ़ गई और वाहन रेंग रेंगकर चलने को मजबूर हुए I देर शाम तक यही स्थिति बनी रही I



वर्ष का पहला दिन और मंगलवार का दिन होने के कारण कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर चांदनी चौक पर गौरीशंकर मंदिर और यमुना बाजार के हनुमान मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचे थे I सुबह मंदिर खुलने से पहले ही वहां श्रद्धालुओं की लाइनें लगनी शुरू हो गई I मंदिर के आसपास की सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ गया I उधर दिन चढ़ते ही लोग नया वर्ष मनाने परिवार के साथ वाहनों में इंडिया गेट, चिड़ियाघर, लोधी गार्डन, पुराना किला, कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क सहित लाल किला इत्यादि पर्यटन स्थलों पर आने शुरू हो गए I अधिकारियों का दावा है कि इंडिया गेट पर तो पूरा दिन एक लाख से अधिक लोग पहुंचे I


भीड़ बढ़ने से चिड़ियाघर में शाम 4:00 बजे की जगह 4:30 बजे प्रवेश बंद किया गया I वहीं केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, मंडी हाउस, प्रगति मैदान सहित चार मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों का निकास बंद कर दिया गया था I हालांकि इस दौरान मेट्रो चल रही थी I



इस झंझट  से बचने के लिए ज्यादातर लोग अपने वाहन का प्रयोग कर रहे थे I जबकि मेट्रो स्टेशन बंद की वजह से लोगों ने इंडिया गेट और क्नॉट प्लेस जाने के लिए ऑटो व अन्य साधनों का प्रयोग किया I ज्यादा मांग होने के कारण टैक्सी और ऑटो वालों ने लोगों से तय से  ज्यादा किराए वसूले I


जाम के कारण इंडिया गेट सर्कल, कनॉट प्लेस आउटर और इनर सर्कल, बाबा खड़क सिंह मार्ग, मथुरा रोड, चांदनी चौक, यमुना बाजार, बाराखंबा रोड, मंडी हाउस, डीडीयू मार्ग, प्रगति मैदान, और भगवानदास रोड पर पूरे दिन वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे I


नशे में वाहन चलाने वाले 509 लोगों के काटे चालान


नए वर्ष की पूर्व संध्या पर लोग नशे में वाहन ना चलाएं इसके लिए यातायात पुलिस पूरी तरह सतर्क थी I वहीं लोगों को ऐसा नहीं करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है I बावजूद इसके काफी संख्या में लोग शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए I यातायात पुलिस के मुताबिक इस दौरान 509 वाहन चालकों के चालान काटे गए I इनमें 362 कैब चालक, जबकि 147 कार के मालिक हैं I यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष 543 चालक और 222 वाहन मालिक समेत कुल 765 का चालान किया गया था I यातायात पुलिस की जागरूकता का नतीजा है कि इस वर्ष कम संख्या में नशे में वाहन चलाने वाले पकड़े गए I