Reported by :- प्रिंस सोलंकी
उत्तर पूर्वी दिल्ली :- जहाँ एक तरफ देश नए साल के जश्न को बड़ी ही धूम धाम से मना रहा था तो वही राजधानी दिल्ली में रात 12 बजे करीब एक ट्रक के नीचे आने से एक घर का चिराग भुज गया और घर मे मातम पसर गया, मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके का है जहां पर सोनू नाम के व्यक्ति की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई , सोनू रात को 12 बजे शेरपुर चौक देव टेलीकॉम में सेल्स एजुकेटिव का काम करता था रात को जब वो अपने ऑफिस से अपने घर अंकुर विहार आ रहा था तभी अचानक से एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर मे सोनू ट्रक के नीचे आ गया और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई , लेकिन ये सरी घटना पास में लगे सीसीटीव में कैद हो गई ,
जैसा कि आप देख सकते है कि एक ट्रक के बाद दूसरा ट्रक उसके पीछे आ रहा है और एक व्यक्ति ट्रक के पास से गुजर रहा है तभी एक बाइक सवार व्यक्ति तेजी से आता है और पास में चल रहे व्यक्ति को बचने के चक्कर मे बाइक से नीचे गिर जाता है और ट्रक की चपेट में आ जाता है ट्रक वाला कुछ समझ पाता इससे पहले ही बाइक सवार ट्रक के नीचे आ जाता है और ट्रक वाले को इसका पता भी नही चलता,
घर वालो का कहना कि जहाँ वो रहते है वो इलाका उत्तर प्रदेश से जुड़ा है और वहाँ से दिन और रात इटो से भरे ट्रक ऐसे ही निकलते रहते है जो कि अवैध है ऐसे में दिल्ली पुलिस को इन ट्रक वालो पर लगाम लगानी चाहिए जिससे कि ऐसी घटनाओं को रोक जा सके,