नौ दिवसीय विश्व पुस्तक मेला 5 जनवरी 2019 से प्रारभ ...

Reported By : Kamal Pawar


नई दिल्ली शनिवार से शुरू होने जा रहे पुस्तकों के महाकुंभ 27 में विश्व पुस्तक मेले में कई जानी मानी शख्सियत शिरकत करेंगी I इनमें नृत्य गायन एवं रंगमंच तमाम क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां शामिल रहेंगी I नेशनल बुक ट्रस्ट एनबीटी और आइटीपीओ (भारतीय व्यापार संवर्द्धन परिषद) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय मेले का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर करेंगे I



एनबीटी के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने बताया कि दिव्यागजनो की पठन आवश्यकताओं पर आधारित थीम मंडप में आयोजित कार्यक्रमों में मशहूर नृत्यांगना सोनल मानसिंह, लोक गायिका मालिनी की प्रस्तुतियों सहित गोवा की राज्यपाल एवं वरिष्ठ लेखिका मृदुला सिन्हा सहित पैरा ओलंपियन व अर्जुन अवार्ड प्राप्त राजेंद्र सिंह ,परविंदर सिंह, मनजीत कौर, पैरा एथलीट सुवर्णा राज ,रंगमंच से अतुल सत्य कौशिक एवं गायन से भूषण तोशीवाल सरीखी दिव्यांग हस्तियां भी मेले में शिरकत करेंगी I शर्मा ने बताया कि मेले में बुजुर्गों, स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों और दिव्यांगों के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है I

 

दिव्यांगों के लिए प्रगति मैदान के गेट नंबर 1 पर व्हील चेयर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी I मेले का समय प्रातः 11:00 से रात 8:00 बजे तक रहेगा I टिकट दर बच्चों के लिए 10 रूपये  जबकि व्यस्को के लिए 20 रूपये  है I टिकट ऑनलाइन सहित 50 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर भी उपलब्ध होंगी I प्रवेश प्रगति मैदान के गेट नंबर एक ,आठ और दस से होगा I


लेखक साहित्यकार होंगे रूबरू : भारी संख्या में लेखक साहित्यकार भी पुस्तक मेले में पाठकों से रूबरू होंगे I शर्मा के मुताबिक इस बार थीम मंडप में नियमित तौर पर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा I इसके तहत रोज दोपहर 2 से 4 बजे के मध्य देश विदेश की डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई जाएंगी I यह फिल्में दिव्यांगों के लिए ही नहीं बल्कि आमजन के लिए भी प्रेरणादायी होंगी I इनमें दर्शाया जाएगा कि किस प्रकार दिव्यांगों ने हर बांधा पार कर सफलता हासिल की है I