नेहा कक्कड़ ने 'पहला नशा' पर लगाया कॉमेडी का तड़का, वायरल Video ने मचा दिया धमाल

नई दिल्ली: 



बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का सिर्फ सिंगिंग की दुनिया में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका जमकर सिक्का चलता है. नेहा कक्कड़ के वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर धमाल मचाते हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने इवेंट्स के वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. नेहा कक्कड़ के वीडियो को लोग खूब पसंद भी करते हैं. इस बार भी नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) काफी फनी अंदाज में नजर आ रही



नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. लोग उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ ने इस वीडियो को टिक टॉक (Tik Tok) एप के जरिए बनाया है. इस वीडियो में वो एक कॉमेडी एक्ट करती हुई नजर आ रही है. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के इस वीडियो को देख आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. नेहा के अलवा इस वीडियो में चार-पांच लोग नजर आ रहे हैं और वो सभी इस कॉमेडी एक्ट में उनकी मदद करते हुए दिख रहे हैं.



नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में स्टेज परफॉर्मेंस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वो अपने हिट सॉन्ग 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' पर अपने डांस से धमाल मचा दिया था. अपने कथित ब्रेकअप के बाद से ही नेहा आए दिन कोई ना कोई वीडियो शेयर करती रहती हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सिंगिंग के अलावा अपने डांस और कॉमेडी टाइमिंग के लिए भी जानी जाती है.



नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) दिल्ली की रहने वाली हैं और बचपन से सिंगिंग कर रही हैं. 30 वर्षीया नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में 2006 में हिस्सा लिया था और वे इस शो की जज भी कर चुकी हैं.  नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) साल 2014 में 'कॉमेडी सर्कस के तानेसन' में भी नजर आई थीं.