निगम की बड़ी कार्यवाही, जमीन कराई कब्जामुक्त...

Reported By : Kamal Pawar


पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिलशाद गार्डन के 36 क्वार्टर में बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब एक हजार वर्ग गज जमीन मुक्त कराने में सफलता हासिल की है I हालांकि यहां पर जमीन के टुकड़े पर बने दो मंजिला इमारत को विरोध की वजह से नहीं तोड़ा जा सका I


निगम अधिकारियों के अनुसार 36 क्वार्टर में निगम के करीब चार हजार  वर्ग मीटर जमीन है I इस जमीन के एक हजार वर्ग मीटर से कुछ अधिक हिस्से में कई वर्षों से लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था I लोगों ने यहां कब्जा कर के पक्के मकान बना लिए थे I निगम ने कार्यवाही के लिए यहां कई बार नोटिस दिया जिससे मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया I लेकिन कोर्ट ने इस मामले में स्टे नहीं दिया था I इससे निगम आयुक्त के आदेश पर शुक्रवार को भूमि संपदा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में निगम का दस्ता पहुंचा I  भारी विरोध के बीच यहां बने 10 मकानों को तोड़ दिया गया जब निगम का दस्ता यहां बने दो मंजिला मकान को तोड़ने गया तो विरोध काफी बढ़ गया I कई राजनीतिक भी विरोध में उतर आए I जिससे निगम ने कार्यवाही रोक दी I