Oppo के दो नए फोन के बारे में जानकारी आई सामने...

हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo के दो आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई है। ओप्पो के दो नए मॉडल को थाइलैंड और इंडोनेशियन रेगुलेटर के डेटाबेस में कथित रूप से लिस्ट किया गया है। नए Oppo CPH1969 और Oppo CPH1909 स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। उम्मीद है कि बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (Mobile World Congress 2019) में इनमें से एक या फिर दोनों फोन की झलक देखने को मिल सकती है।




थाई रेगुलेटर वेबसाइट पर मौजूद लिस्टिंग से केवल कनेक्टिविटी तो वहीं दूसरी तरफ इंडोनेशियन रेगुलेटर की लिस्टिंग से केवल इतना पता चला है कि Oppo CPH1969 स्मार्टफोन Oppo F11 Pro ब्रांडिंग के साथ आएगा। वेबसाइट Nashville Chatter की रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो अपने दो नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाने की तैयारी में है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि ओप्पो सीपीएच1969 मॉडल को मलेशिया SIRIM द्वारा भी सर्टिफाइड किया गया है, लेकिन लिस्टिंग से अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इन हैंडसेट के मॉडल नंबर ओप्पो सीपीएच1969 और सीपीएच1909 है। स्मार्टफोन को इंडोनेशियन रेगुलेटर Tingkat Komponen Dalam Negeri (TKDN) पर लिस्ट किया गया है। टीकेडीएन लिस्टिंग से पता चला है कि Oppo CPH1909 हैंडसेट 4 जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। अभी इसके अलावा अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ, Oppo CPH1969 लिस्टिंग से हैंडसेट के वाई-फाई 802.11एसी सपोर्ट, ब्लूटूथ और 4 जी कनेक्टिविटी के बारे में पता चला है।




Oppo ने घोषणा की है कि कंपनी 23 फरवरी को इवेंट का आयोजन कर रही है। ऐसी उम्मीद है कि इवेंट के दौरान 10एक्स हाइब्रिड ज़ूम कैमरा तकनीक वाले फोन को पेश किया जा सकता है। इसके अलावा वेबसाइट MySmartPrice की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Oppo CPH1969 को थाईलैंड एनबीटीसी सर्टिफिकेशन एजेंसी के डेटाबेस में देखा गया है। एनबीटीसी लिस्टिंग की रिपोर्ट में कहा गया है कि ओप्पो सीपीएच1969 को Oppo F11 Pro कहा जाएगा। कंपनी की एफ-सीरीज़ फोटोग्राफी पर अपना ध्यान केंद्रित करती है। हालांकि, लिस्टिंग से अन्य कोई स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

कहा जा रहा है कि Oppo CPH1969 या फिर CPH1909 स्मार्टफोन 10एक्स ऑप्टिकल ज़ूम फीचर के साथ आ सकते हैं। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। Oppo F19 Pro या Oppo Find X2 को लेकर भी ऐसी जानकारी सामने आई है कि कंपनी के यह आगामी हैंडसेट नए ऑप्टिकल ज़ूम तकनीक के साथ उतारे जाएंगे।