पांच अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार...

REPORTED BY : - संदीप कुमार 


नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में ब्रिटिश नागरिक भी शामिल है। गिरोह दिल्ली, मुंबई में होने वाली बड़ी-बड़ी पार्टियों के साथ ही ब्रिटेन, नेपाल व मलेशिया तक ड्रग्स पहुंचा रहा था।



डीसीपी स्पेशल सेल संजीव कुमार यादव के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों के नाम सुनील कुमार उर्फ राजू (उत्तम नगर), लोकेश मेहता (¨बदापुर), नीरज अरोड़ा उर्फ सोनल (ओल्ड राजेंद्र नगर), सतीश साहू (शिव नगर, मूल निवासी ठाणो,महाराष्ट्र) व राजेश दत्ता उर्फ राज (राजेंद्र नगर, मूल निवासी यूके) हैं। ब्रिटिश नागरिक राजेश दत्ता के खिलाफ 20 लाख पाउंड (करीब 18 करोड़, 61 लाख रुपये) के मनी लांडिंग मामले में वहां की सरकार ने लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा है। तस्करों की निशानदेही पर दिल्ली और मुंबई से भारी मात्र में ड्रग्स बरामद की गई है। इसमें प्रतिबंधित ड्रग्स अल्प्राजोलम, ट्रामाडोल टेबलेट व केटामाइन सहित म्याऊं-म्याऊं ड्रग्स (पार्टी ड्रग्स) शामिल है। आरोपितों से 43 ड्रम चावल भी मिला है। चावल के ड्रम में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी। गिरोह का सरगना पाकिस्तान निवासी मजहर है। अन्य दो के नाम अमरजीत (लंदन) व जसप्रीत सिंह ढिल्लो (नेपाल) है। इन तीनों को भी दबोचने के लिए स्पेशल सेल संबंधित एजेंसियों की मदद ले रही है।


 


इस तरह हुआ पर्दाफाश :



इंस्पेक्टर तिलक चंद बिष्ट व एसआइ अशोक त्यागी को 15 जनवरी को सूचना मिली कि कुछ तस्कर भारी मात्र में ड्रग्स के साथ भारती कॉलेज, लाल साईं मंदिर रोड, जनकपुरी आने वाले हैं। एएसआइ महीलाल मीणा की टीम ने यहां से एक्टिवा सवार सुनील व लोकेश को दबोच लिया। पूछताछ के बाद हरिनगर स्थित गोदाम पर छापा मारकर वहां से भी ड्रग्स बरामद की गई। 17 जनवरी को सतीश साहू पकड़ा गया जिससे म्याऊं म्याऊं ड्रग्स मिली। 20 जनवरी को नीरज व राजेश धरे गए।