पहली बार आज कुंभ में बैठेगी यूपी कैब‍िनेट, मुख्‍यमंत्री योगी संगम में लगाएंगे डुबकी..

Reported by : kamal pawar


लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रयागराज के तट पर चल रहे कुंभ मेले में आज (मंगलवार, 29 जनवरी) को मंत्रिमंडल की बैठक करेगी I बैठक के बाद मुख्यमंत्री कुंभ में पवित्र संगम में स्नान भी करेंगे I मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के उनके सहयोगी भी स्नान कर सकते हैं I अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि 29 जनवरी को कैबिनेट की बैठक प्रयागराज में कुंभ मेला स्थल के इंट्रीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में होगी I यह बैठक सुबह 11 बजे आरंभ होगी I बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी कुंभ के पवित्र संगम में स्नान भी करेंगे I



स्नान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरे मंत्रिमंडल के सदस्य 450 साल के बाद खोले गए अक्षयवट और पवित्र सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे I अवस्थी के अनुसार यह सभी कार्यक्रम दोपहर तीन बजे तक पूरे हो जायेंगे I हालांक‍ि व‍िपक्ष के नेता यूपी सरकार के इस कार्यक्रम पर न‍िशाना भी साध चुके हैं I एक द‍िन पहले ही पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव ने सरकार के कामों को लेकर आलोचना की थी I इतना ही नहीं उन्‍होंने कहा था कै‍बि‍नेट के आयोजन से कुछ नहीं होगा I



इस तरह होगा कुंभ कैबिनेट और योगी का कार्यक्रम
सबसे पहले सुबह 10 बजे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुँचेंगे I योगी सरकार के कैबिनेट के मंत्री पहले ही कुम्भ पहुंच चुके हैं I


सीएम योगी आदि‍त्‍यनाथ सुबह 10:30 बजे मंत्रिपरिषद के साथ हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे I


सुबह 10:40 बजे योगी आदित्यनाथ अपने सहयोगियों के साथ अकबर किला में अक्षयवट का दर्शन करेंगे I


सुबह 11 बजे यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू होगी ये बैठक कुम्भ मेला क्षेत्र के प्रयागराज प्राधिकरण हॉल में होगी I


योगी अपनी कैबिनेट के साथ दोपहर 12 बजे संगम स्नान व पूजन करेंगे I दोपहर 1 बजे लंच का कार्यक्रम रखा गया है I


यूपी सरकार और मंत्रि‍यों का दोपहर 2:15 बजे अखाड़ा पदाधिकारियों और साधु संतों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है I दोपहर 3 बजे नेत्र कुम्भ के भ्रमण का कार्यक्रम होगा I दोपहर 3:15 बजे सीएम योगी लखनऊ रवाना हो जाएंगे I