Reported by : kamal pawar
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की परेड देखने की आस में कई दिनों से टिकट काउंटरों की खाक छानने के बाद भी अरमान कहीं अधूरे ही ना रह जाए, ऐसा टिकट के लिए भटक रहे लोग कह रहे हैं I 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर परेड देखने के लिए आस लिए दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों से आए लोग दिल्ली में रक्षा मंत्रालय द्वारा लगाए काउंटर-काउंटर भटक रहे हैं I लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है I
जामनगर स्थित काउंटर पर टिकट की कतार में लगी टैगोर गार्डन से आई बबली गुप्ता ने बताया कि वह टिकट के लिए 7 जनवरी से ही सक्रिय है I तब उन्हें बताया गया कि टिकट 15 जनवरी से मिलेगा I 15 जनवरी से वह काउंटरों पर लग रही है ,लेकिन अभी तक टिकट नसीब नहीं हुआ I काउंटर पर ऐसे कई लोग मिले जो कई दिनों से टिकट के लिए भटक रहे हैं I
सुभाष नगर के अमरीश वेध भी 3 दिनों से गणतंत्र दिवस की टिकट की तलाश में भटक रहे हैं I उनके साथ उनकी बहन भी हैं जिन्हें वह परेड दिखाना चाहते हैं वैसे ,500 वाली टिकट की अधिक मांग है, जो सबसे आगे की पंक्ति की है हालात यह की टिकट खत्म होने के बाद काउंटर समय से पहले ही बंद हो जा रहे हैं I अधिकांश काउंटरों पर 50-50 की संख्या में ही टिकट बिक्री के लिए आ रहे हैं I जो तुरंत खत्म हो जाते हैं इसमें 500 के अलावा 100 और 20 रुपए की टिकट है I बिटिंग रिट्रीट की टिकटों की दर 50 रुपए और 20 रुपए है I
राजपथ पर देश का शौर्य विकास और विविधता की झलक देखने की चाहत में हर वर्ष लोग दिल्ली आते हैं I और टिकटों के लिए काउंटर पर लग जाते हैं लेकिन इस वर्ष टिकट के लिए मारामारी अधिक है I इस बारे में हेल्पलाइन पर बात करने पर बताया गया कि रोजाना एक निश्चित संख्या में ही टिकट जारी किए जा रहे हैं I कमोबेश यही हाल लालकिला ,जंतर मंतर, शास्त्री भवन समेत आठ स्थानों पर लगे टिकट काउंटरों की है जहां भोर से ही लंबी लाइनें लग जा रही हैं I लेकिन टिकट हाथ नहीं आ रहा है I