फरवरी के पहले सप्ताह में होगी आप प्रत्याशियों की घोषणा

Reported by :- प्रीति गौतम 




नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) फरवरी के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। इससे पहले सभी लोकसभा प्रभारियों के कार्यो की समीक्षा कर उनका रिपोर्ट कार्ड देखा जाएगा।


दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से छह के लिए आप प्रभारी घोषित कर चुकी है। प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी के विस्तार के साथ साथ चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं। प्रत्याशियों से प्रति सप्ताह उनकी रिपोर्ट ली जा रही है। पार्टी डोर टू डोर अभियान भी चला रही है, जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर दिल्ली सरकार के कामकाज के बारे में राय ले रहे हैं। भाजपा के सातों सांसदों के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि कौन-कौन से कार्य भाजपा सांसदों ने कराए हैं। पार्टी का कहना है कि 95 फीसद लोगों को नहीं पता है कि उनके सांसद ने क्या-क्या विकास कार्य कराए हैं। लोग बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में कराए जा रहे कार्यो से खुश हैं। आप के दिल्ली प्रभारी गोपाल राय का कहना है कि पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है। हमारा प्रयास है कि जब तक दूसरे दल तैयारी शुरू करें तब तक हमारी तैयारी पूरी हो चुकी हो।



हम फरवरी के पहले सप्ताह में प्रत्याशी घोषित कर देंगे। जो लोकसभा प्रभारी बनाए गए हैं, वही छह सीटों के लिए संभावित प्रत्याशी हो सकते हैं, लेकिन इस बारे में समीक्षा के बाद ही फैसला लिया जाएगा। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए प्रभारी नहीं बनाया जाएगा। यहां के लिए अब प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।