फरीदाबाद में 15 दिन में स्वाइन फ्लू के 16 मामले मिले...

Reported by :- प्रिया शर्मा


फरीदाबाद : सर्दी में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे संदिग्ध मामलों में इजाफा हो रहा है। बीते 15 दिन में आए स्वाइन फ्लू के मामलों ने पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है।



वर्ष 2018 में स्वाइन फ्लू के सात मामलों की पुष्टि की गई थी, स्वाइन फ्लू संदिग्ध 16 मामले आए थे। जबकि इस महीने में अब तक 16 मामलों की पुष्टि की गई है और 65 संदिग्ध मामले आए हैं। बुधवार को स्वाइन फ्लू संदिग्ध सात मामले आए हैं। अब तक आने वाले अधिकांश मामले निजी अस्पतालों के हैं।



निजी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग को मामलों की केस हिस्ट्री भेज रहे हैं। इसके बाद ही सरकारी लैब में स्वाइन फ्लू संदिग्ध मरीजों के गले की लार के नमूनों की जांच की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बादशाह खान अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिए अलग वार्ड पहले से ही बनाया गया है। ऐसे ही सरकारी लैब में गले की लार के नमूने लिए जा रहे हैं। इन नमूनों को जांच के लिए एनसीडीसी लैब, दिल्ली भेजा जाता है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.रामभगत ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मामले में अगर कोई आशंका हो तो सरकारी लैब में जांच करवा लें। अपनी मर्जी से दवा न लें। इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें।