Reported by : kamal pawar



नई दिल्ली : राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के अंतिम दौर में बुधवार को राजपथ फुल ड्रेस रिहर्सल परेड निकाली जाएगी I परेड लाल किले तक जाएगी I इसके लिए कई मार्ग मंगलवार की रात से ही बंद कर दिए जाएंगे यह मार्ग 23 जनवरी यानी बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के समापन के बाद ही खुलेंगे I इसके साथ ही नई दिल्ली के आसपास के मेट्रो स्टेशन भी कुछ देर के लिए बंद रहेंगे I
यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक फुल ड्रेस रिहर्सल परेड बुधवार सुबह 9:50 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला पर समाप्त होगी I परेड के दौरान केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन व उद्योग भवन पर सुबह 5:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और लोक कल्याण मार्ग व पटेल चौक पर सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बोर्डिंग-डी-बोर्डिंग नहीं होगी I हालांकि इस रूट पर मेट्रो चलती रहेगी I इसके अलावा बसों के रूट संचालन में भी बदलाव किया गया है I संयुक्त आयुक्त यातायात आलोक कुमार ने बताया कि परेड का मुख्य रूट विजय चौक, राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग ,बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किला होगा I
इन रास्तों का प्रयोग करें वाहन चालक
उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आईपी फ्लाईओवर-राजघाट से रिंग रोड पहुंचे I
मदरसा से लोधी रोड, अरविंदो मार्ग-ऐम्स चौक, रिंग रोड धौलाकुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट होते हुए मंदिर मार्ग पहुंच सकते हैं I
पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए लोग रिंग रोड-भैरो मार्ग-मथुरा रोड-लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, ऐम्स चौक, होते हुए मंदिर मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं I वहीं रिंग रोड से बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, वंदे मातरम मार्ग से मंदिर मार्ग के रास्ते पश्चिमी दिल्ली पहुंच सकते हैं I रिंग रोड से पश्चिमी दिल्ली जाने वाले आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, माल रोड, आजादपुर के रास्ते पंजाबी बाग पहुंच सकते हैं I
रिहर्सल परेड के दौरान इधर नहीं जा सकते
विजय चौक से राजपथ और इंडिया गेट की तरफ मंगलवार शाम 6:00 बजे से बुधवार को परेड खत्म होने तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा I
रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड से राजपथ तक मंगलवार की रात 11:00 बजे से बुधवार को परेड खत्म होने तक वाहन नहीं चल सकेंगे I
सी-हेग्सगोन, इंडिया गेट मार्ग बुधवार को सुबह 9:00 बजे से परेड खत्म होने तक बंद रहेगा I
तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ से बुधवार को सुबह 10:00 बजे से यातायात पर प्रतिबंध रहेगा I इन सड़कों पर परेड की गतिविधि के आधार पर वाहन चालकों को दूसरे और आने जाने की सुविधा दी जाएगी I
ऐसे जाए नई दिल्ली स्टेशन
साउथ दिल्ली की तरफ से : धौला कुआं, वंदेमातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड होते हुए पहाड़गंज साइड पहुचिये वहीं मिंटो रोड होते हुए अजमेरी गेट की तरफ जाइए I
पूर्वी दिल्ली की तरफ से : आईएसबीटी पुल, झांसी रोड ,डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज से पहुंच सकते हैं I
ऐसे जाए पुरानी दिल्ली स्टेशन
साउथ दिल्ली की तरफ से : रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-रिंग रोड-राजपथ-रिंग रोड चौक-यमुना बाजार-एसपी मुखर्जी मार्ग-छत्ता
रेल ब्रिज होते हुए जा सकेंगे I
उत्तरी दिल्ली से जाने के लिए : उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने पर रास्ते में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा I
यहां से मिलेंगी बसे
पार्क स्ट्रीट उद्यान मार्ग ,आराम बाग रोड (पहाड़गंज) ,कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भेरो रोड) , हनुमान मंदिर (यमुना बाजार) ,आईएसबीटी कश्मीरी गेट, सराय काले खा, मोरी गेट, तीस हजारी कोर्ट I
बुधवार सुबह 7:00 बजे से इन रास्तों पर प्रतिबंधित रहेंगे ऑटो व टैक्सी
मदर टेरेसा क्रिसेंट-बाबा खड़क सिंह मार्ग
अशोक रोड से पटेल चौक
संसद मार्ग से टॉलस्टॉय मार्ग
टॉलस्टॉय मार्ग से कस्तूरबा गांधी मार्ग
कस्तूरबा गांधी मार्ग से फिरोजशाह रोड
फिरोजशाह रोड से मंडी हाउस
भगवान दास रोड
मथुरा रोड
सुब्रमण्यम भारती मार्ग
हुमायूं रोड
एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग
कमल अता तुर्क मार्ग
कौटिल्य मार्ग
सरदार पटेल रोड
अंतरराज्यीय बसु का यह होगा रूट
गाजियाबाद से आने वाली बसें शिवाजी स्टेडियम की तरफ प्रतिबंधित रहेगी I यह बसें एनएच-24 से रिंग रोड होते हुए भैरव रोड की तरफ जाएंगी I
एनएच-24 से आने वाली बसों को रोड नंबर-56 से दाहिनी तरफ मोड़कर आईएसबीटी आनंद विहार की तरफ भेजा जाएगा I
गाजियाबाद से आने वाली बसों को वजीराबाद ब्रिज भेजने के लिए मोहन नगर से भोपुरा चुंगी की तरफ मोड़ा जाएगा I
बुधवार सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रिंग रोड पर आईएसबीटी-सराय काले खां से और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से वाहन प्रतिबंधित रहेंगे I