फुल ड्रेस रिहर्सल के दोरान डायवर्जन के बाद भी जाम से जूझे लोग..
Reported by : kamal pawar

 

दक्षिणी दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर निकाली गई फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के कारण बुधवार को लागू रूट डायवर्जन की व्यवस्था जाम लगने से नहीं रोक पाई I जिन मार्गो पर रूट डायवर्ट किए गए थे उन पर यातायात दबाव बढ़ जाने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रही I रिहर्सल परेड के चलते बुधवार सुबह से दोपहर 12:00 बजे तक नई दिल्ली और मध्य जिले के कई रूटों को आम नागरिकों के लिए बंद रखा गया था I राजपथ को तो मंगलवार देर रात ही बंद कर दिया गया था I इससे अन्य मार्गों पर यातायात दबाव बढ़ता चला गया, विकास मार्ग पर भारी जाम के कारण इसका असर कई अन्य इलाकों पर भी पड़ा I


इंडिया गेट जाने वाले रूट को डाइवर्ट किए जाने से अक्षरधाम की ओर से आने वाले लोग एनएच-9 से होकर आए I इससे इस मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ा रहा ,वहीं नोएडा की ओर से आने वाले वाहनों के कारण डीएनडी पर भी दबाव रहा I अक्षरधाम की ओर से आने वाले कैरिजवे वाहनों की रफ्तार काफी कम रही वहीं सराय काले खां से आश्रम की तरफ आने वाला ट्रैफिक भी प्रभावित रहा ,इतना ही नहीं दिल्ली की सीमा से लेकर गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों पर भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रही I

 

यहां से होकर गुजरी परेड : विजय चौक, राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला I