पूर्वी दिल्ली नगर निगम एसडीएन अस्पताल में नियुक्ति पर उठे सवाल..

Reported by : kamal pawar 


पूर्वी दिल्ली : स्वामी दयानंद अस्पताल में 30 स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पिछले कई दिनों से निगम मुख्यालय नियुक्ति में हुई गड़बड़ी को लेकर चर्चा थी। स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन को कई अभ्यर्थियों ने लिखित में शिकायत दी है। इससे पहले फोन पर उनसे शिकायत की गई। जिसके बाद स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन सचिन शर्मा ने महापौर विपिन बिहारी सिंह और आयुक्त डॉ दिलराज कौर को पत्र लिखकर नियुक्ति रद्द करने और नियुक्ति करने वाली एजेंसी का ठेका निरस्त करने के लिए पत्र लिखा है।



गौरतलब है कि नगर निगम के अस्पतालों और चिकित्सालयों में अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के लिए पूर्वी निगम ने ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडियन लिमिटेड (बेसिल) से समझौता किया था। नियुक्ति निगम अधिकारियों की निगरानी में बेसिल द्वारा की जानी थी। पिछले दिनों स्वामी दयानंद अस्पताल के विभिन्न विभागों के तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गई। आरोप यह लगा कि बेसिल ने यह प्रक्रिया निजी भवनों में अलग-अलग जगहों पर आयोजित की। इस मामले में चेयरमैन ने महापौर व आयुक्त को भेजे पत्र में लिखा है कि बेसिल द्वारा जो नियुक्ति की गई है उसमें भ्रष्टाचार व अनियमितता की शिकायत मिल रही है। कई अभ्यर्थियों ने लिखित शिकायत दी है, तो कई ने फोन पर शिकायत की।



शिकायतकर्ताओं का कहना है कि लिखित परीक्षा एंव साक्षातकार उत्तीर्ण करने एंव वरिष्ठता सूची में नाम होने के बाद भी उन्हें नियुक्त नही किया गया, जबकि उनसे नीचले रैंक वालों को नियुक्त कर लिया गया है। शिकायकर्ताओं ने यह भी कहा कि नियुक्ति के लिए उनसे दो- दो लाख तक की मांग की गई है। उन्होंने रुपए नहीं दिए। इस वजह से उनका चयन नहीं किया गया यह भी आरोप है कि रुपयों की मांग बेसिल के प्रबंधक नहीं महेश ने की। सचिन शर्मा ने इस पूरे प्रकरण की जांच सतर्कता विभाग से करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने बेसिल से किए गए समझौते को निरस्त कर ऐसी कंपनी से अनुबंध करने की मांग की है जो पारदर्शी तरीके से स्टाफ उपलब्ध करवा सकें। जिससे योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जा सके। जिसमें भविष्य में इस प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।