प्रदूषण के बढ़ने पर 4 गुना तक महंगी होगी एमसीडी की पार्किंग

संवाददाता :- कमल पवार 


नई दिल्ली : दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ने के बाद दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) ने पार्किंग चार्ज चार गुना बढ़ाने का आदेश दिया है I जिस पर नॉर्थ और साउथ एमसीडी इलाकों में भी चार्ज बढ़ाने की तैयारी की जा रही है I अफसरों का कहना है कि पार्किंग चार्ज 20 रूपए से 80 रुपए  प्रति घंटा किया जाएगा I दो पहिया गाड़ियों के लिए एक  घंटे का पार्किंग चार्ज 10 रुपए से बढ़कर 40 रुपए हो जाएगा I लेकिन पार्किंग चार्ज में बढ़ोतरी सिर्फ एक  हफ्ते के लिए ही की जाएगी I


नॉर्थ एमसीडी के एक सीनियर अफसर के अनुसार दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल बढ़ने के बाद शुक्रवार को डीपीसीसी ने तीनों एमसीडी ,एनडीएमसी ,डीडीए और बाकी सरकारी एजेंसियों को पार्किंग चार्ज में बढ़ोतरी का आदेश दिया है I डीपीसीसी के आदेश पर नॉर्थ एमसीडी ने अगले दो दिन में पार्किंग चार्ज में बढ़ोतरी का प्लान बनाया है I


पार्किंग चार्ज में बढ़ोतरी के लिए प्रपोजल सीनियर अफसरों के पास भेज दिया गया है I साउथ एमसीडी अफसरों का कहना है कि साउथ दिल्ली में भी अगले दो दिनों में पार्किंग चार्ज बढ़ाया जाएगा I