राजकीय सम्मान से शहीद को दी विदाई...

REPORTED by :- चेल्सी रघुवंसी


गाजियाबाद : राजपुर गांव निवासी हेड कांस्टेबल शहीद राजपाल कसाना का रविवार को पैतृक गांव के पास हरनंदी नदी के किनारे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।



राजपाल कसाना दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे। 14 जनवरी शाम करीब साढ़े पांच बजे गाजियाबाद से हथियारों की खेप ले जा रहे तस्करों का वह अपने साथी मोहित के साथ मोटर साइकिल पर पीछा कर रहे थे। उसी समय बारापुला फ्लाईओवर पर बदमाशों ने उन्हें कार से टक्कर मार कर घायल कर दिया। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। रविवार को एम्स के ट्रामा सेंटर में राजपाल का पोस्टमार्टम किया गया। यहां कसाना के परिजनों से मिलने पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक भी पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव राजपुर लाया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए गांव के सैकड़ों लोग शव यात्र में शामिल हो भनेड़ा गांव स्थित हरनंदी के किनारे श्मशान घाट पर पहुंचे। जहां स्पेशल सीपी एमएम ओबेराय, डीसीपी प्रमोद कुशवाह, एसीपी अतर सिंह और गांव के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके बड़े बेटे रमन कसाना द्वारा मुखाग्नि देने के बाद दिल्ली पुलिस की एक टुकड़ी ने हवा में फायर कर उन्हें सलामी दी। इस दौरान पूरे गांव का माहौल गमगीन था।