Reported By : kamal pawar
गाजियाबाद : दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा मेट्रो कॉरिडोर को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है I बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में दिल्ली मेट्रो के रेट लाइन कॉरिडोर के विस्तार को हरी झंडी दिखाई I इसके बाद केंद्र सरकार का 324. 87 करोड रुपए अंशदान मिलने का रास्ता साफ हो गया I
9.41 किलोमीटर लंबे इस विस्तार पर आठ स्टेशन बनाए गए हैं I इसके निर्माण में 1781.21 करोड रुपए लागत आई है I दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का कहना है कि जल्द ही कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) को फाइनल सेफ्टी ट्रायल के लिए पत्र भेजा जाएगा I एक सप्ताह के भीतर सेफ्टी ट्रायल होने के बाद शासन मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन पर फैसला लेगा I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन कराने का मंथन हो रहा है I फरवरी प्रथम सप्ताह में मेट्रो रेल संचालन की शुरुआत संभव है I इसके चालू होने से रोजाना सवा लाख लोगों को फायदा होगा I वही कश्मीरी गेट जाने के लिए गाजियाबाद के लोगों को मेट्रो की सुविधा मिलने से समय की भी बचत होगी I
34.50 किलोमीटर लंबी होगी मेट्रो रेड लाइन : रिठाला से दिलशाद गार्डन तक रेल लाइन 25.09 किलोमीटर है अब यहां से नया बस अड्डा तक 9.41 किलोमीटर का कॉरिडोर चालू होने पर रेड लाइन की लंबाई 34.50 किलोमीटर हो जाएगी I
25 अगस्त से चल रहा ट्रायल : दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा कॉरिडोर पर 25 अगस्त से मेट्रो रेल का ट्रायल जारी है दो महीने शहीद नगर से न्यू बस अड्डा के बीच ही धीमी गति में मेट्रो रेल दौड़ाई गई I
पैदल यात्रियों के लिए एफओबी का काम करेंगे स्टेशन : मेट्रो का यह कॉरिडोर दिल्ली-एनसीआर में सबसे अलग है कॉरिडोर के हर स्टेशन पर लोहे के फुटओवर ब्रिज (एफओबी) बनाए गए हैं I रोड के बीच से पूरा कॉरिडोर गुजर रहा है इस रोड को पार करने के लिए आम जनता स्टेशन के एफओबी का इस्तेमाल कर सकेंगे I स्टेशन के पहले तल तक उन लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी जो जीटी रोड क्रॉस करने के लिए फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल करना चाहते हैं I