Reported by :- कमल पवार
शिव विहार पुलिया का सांसद ने किया लोकार्पण प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को करावल नगर स्थित शिव विहार पुलिया का लोकार्पण किया । इस पुलिस के निर्माण कार्य में तकरीबन दो करोड़ रुपए की लागत आई। पुलिया का निर्माण कार्य विधायक निधि से दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग किया गया । लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि जिसकी नियत साफ होगी वहीं विकास करवा सकता है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए हर वर्ष 5 करोड़ का फंड मिलता है । संसदीय क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह नई योजनाओं के साथ लगातार कार्य किए जा रहे हैं । विपक्ष में रहते हुए भी जगदीश प्रधान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराए हैं । कार्यक्रम के दौरान विधायक जगदीश प्रधान ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र को विकसित करने के लिए क्षेत्र में विकास कार्य शुरू कराए गए , जिनमें से कई विकास का क्षेत्र की जनता को समर्पित हो चुके हैं । शिव विकास प्लेयर बनने से क्षेत्र के लाखों लोगों को सुविधा हो गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, महामंत्री मास्टर विनोद , उपाध्यक्ष आशीष तिवारी . मीडिया विभाग के प्रदेश प्रमुख आनंद त्रिवेदी , पार्षद रीना देवी , स्वास्थ्य समिति चेयरमैन सचिन शर्मा , मंडल अध्यक्ष चंद्रभान ,तेजपाल नारायण सिंह ,उमेश चौधरी व आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों एवं क्षेत्रवासी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे