संविधान में सभी को समानता का अधिकार- जरनैल सिंह

Reported by : Kamal Pawar


वेस्ट दिल्ली : वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर इलाके में रैन वसेरों पर गणतन्त्र दिवस बेघरों के साथ सौफिया, सदिक मसीह व जनपहल संस्था ने धूमधाम से मनाया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि तिलक नगर विधायक जनरैल सिंह व विशिष्ठ अतिथि निगम पार्षद गुरमुख सिंह, सलमा फ्रान्सिस, समाज सेविका व लेखक, समाज सेवक इरफान राही रहें।


भारत का यह पर्व गणतन्त्र दिवस को मनाने का हक हमारे संविधान ने सभी को दिया है चाहे वह गरीब हो या अमीर हो, चाहे किसी भी जाति विशेष से हों तो फिर बेघरों के साथ इस पर्व को मनाना एक अलग अनुभूति है। भारत के 70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सौफिया संस्था के अध्यक्ष सुहैल सैफी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहां कि कोई भी देश बड़ा तभी हो सकता है जब उस देश में रहने वाले लोगों को बराबरी का दर्जा प्राप्त हो I भारत एक अनूठा देश है जहाँ हर जाति, धर्म भाषा के लोग रहते है और सभी को अपने-अपने तरीके से सभी पर्व मनाने का अधिकार है।



इस मौके पर समाज सेविका सलमा फ्रान्सिस ने कहां कि आप लोग बहुत मेहनत मजदूरी करके मुशिकल से पैसे कमाते है। और अपने परिवारों से बहुत दूर रहकर कामकाज करते है। आप अपने पैसे का सही इस्तेमाल करें और अपने परिवार को फोन करके गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं जरुर दें और समय-समय पर उन्हें फोन करते रहे।


सेवक व समाजसेवक इरफान राही ने अपनी कविताओं के माध्यम से सभी बेघरों का दिल जीत लिया और भारत देश अनेकता में एकता का प्रतीक है। जिस तरह से उन्होंने देश व देश भक्ति को अपने शब्दों में पिरोया वह काबिले तारीफ है।



विधायक जनरैल सिंह ने सभी बेघरो व देश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में सभी नागरिकों को समानता का अधिकार हमारे संविधान में दिया है। और हम सबको समान वोट का अधिकार प्राप्त है। हम दिल्ली सरकार की तरफ से बेहतर से बेहतर सेवाएं रैन बैसरों में दे रहे है। चाहे साफ पानी , साफ सफाई, गद्दे, तकिया, चादर आदि सभी शामिल है। सौफिया संस्था का जोश लगातार बरकरार है और हमारे क्षेत्र में लगातार इस तरह के कार्यक्रम करना सराहनीय व प्रेरणादायक है।


सौफिया संस्था का कलैन्डर का भी विमोचन किया गया और रैन बसेरों में सोने वाले बेघरो ने खूब देश भक्ति के गीत गाये। तथा अनेकता में एकता का संदेश दिया। इस मैके पर श्याम सिंह, लाल बहादुर, सरफराज, जोगिन्दर, मनीष, राहुल, गुडडू, दुष्यन्त आदि मौजूद रहे।