सपना चौधरी की पहली फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, दबंग अंदाज में नजर आईं...

Reported by : Kamal Pawar



सपना चौधरी अब बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, हाल ही में उनकी पहली फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है I फिल्म में सपना अपने ही हरियाणवी अंदाज में नजर आ रही हैं I

कुल ढाई मिनट के इस ट्रेलर में सपना चौधरी के एक आम लड़की से आईपीएस ऑफिसर तक के सफर को दिखाया गया है I मुख्यत : ये कहानी चार  दोस्तों की है जो बचपन से एक साथ हैं और अपने-अपने उजव्वल भविष्य के सपने देख रहे हैें I लेकिन इनकी आम सी जिंदगी में एक तूफान आता है जिससे इनकी जिंदगियां बदल जाती हैं I




फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची सपना चौधरी ने कहा, ’दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में काम करने का मेरा अनुभव अद्भुत रहा I मैं ट्रेलर देखने के बाद कहीं अधिक उत्साहित हूं I मैंने इस फिल्म के लिए काम करने के दौरान बहुत मजे किए, पूरी टीम बेहद सहयोगी थी I सेट पर माहौल भी सकारात्मक था I मैं पहली बार एक एक्टर के रूप में काम कर रही थी, इसलिए हम सबने वास्तव में काफी मेहनत की है I मैंने अपनी और से सौ फीसदी कोशिश भी की, मुझ पर विश्वास जताने और सपोर्ट करने के लिए मैं वास्तव में ' हादी ' सर का शुक्रगुजार हूं I




फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में सपना चौधरी के अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर खान, अरुण जाधव, नील मोटवाणी और साई भल्लाल भी हैं I फिल्म को जॉयल डेनियल ने प्रोड्यूसर किया है, जबकि कहानी रीना डेनियल ने लिखी है I फिल्म का म्यूजिक अल्ताफ सईद और मन्नी वर्मा ने दिया है I फिल्म के निर्देशक हादी अली अबर इसका निर्देशन कर रहे हैं I

आपको बता दें कि इससे पहले सपना चौधरी बॉलीवुड की दो फिल्मों ’वीरे की वेडिंग’ और ’नानू की जानू’ में स्पेशल नंबर भी कर चुकी हैं I हालांकि, ये फिल्में भले ही अच्छी नहीं चलीं, लेकिन सपना के स्पेशल सॉन्ग खूब पसंद किए गए I फिल्म 8 फरवरी को रिलीज की जाएगी I