योगेश कुमार सोलंकी
संस्थापक एवं अध्यक्ष
सर्वजनहित समाज कल्याण समिति
आपको यह जानकर अति हर्ष होगा कि आपकी संस्था सर्वजनहित समाज कल्याण समिति ने अपने समाज सेवा कार्यालय के 12 वर्ष पूरे कर लिए हैं I इसके लिए मैं योगेश कुमार सोलंकी संस्थापक एवं अध्यक्ष 'सर्वजनहित समाज कल्याण समिति' के समस्त पदाधिकारियों एवं संरक्षकों तथा उन सहयोगियों के साथ समस्त जनता का आभार प्रकट करता हूं, और आशा करता हूं कि आगे भी आप सभी का सहयोग और प्यार मुझे इसी तरह मिलता रहेगा I हम और आप, अन्य लोगों के सहयोग से समाज के कमजोर ,असहाय ,बेरोजगार वर्गों के उत्थान और विकास में लगे हुए हैं I हमारी कोशिश उन मासूमों को शिक्षित करने की है, जो किसी भी कारण से स्कूल जाने में सक्षम नहीं है I जिनका बचपन किताबों के बजाय कूड़े बिन्नी में बीत रहा है, जिनका जीवन हाथों में किताबों की जगह औजार और लोगों के जूठे बर्तन साफ करने में बीत रहा है I
बारह साल बेमिसाल में समाज सेवा में किए गए बारह बड़े कार्य :-
वर्ष 2005 में संस्था पंजीकृत होने के बाद अप्रैल माह में विधवा गरीब महिलाओं को वस्त्र वितरण किए I
वर्ष 2006 में संस्था ने वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान दिल्ली पुलिस की जांबाज महिला को बहादुरी सम्मान से सम्मानित किया I दिल्ली सरकार के सहयोग से इलाके में हजारों मासूमों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई I पोलियो दवा पिलाने की मुहिम आज भी बदस्तूर जारी है I
वर्ष 2007 में संस्था ने वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान विकलांग मासूमों को बैसाखिया वितरित की और साथ ही दिल्ली पुलिस जनता जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की थी I
वर्ष 2008 में संस्था ने वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान गरीब बेसहारा विधवा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उनको सिलाई मशीनें वितरित की गई I
वर्ष 2009 में गरीब बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु निशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण किया I
वर्ष 2010 में संस्था ने एमसीडी के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में सहयोग किया, जिसके तहत घर-घर जाकर लोगों को डेंगू और मलेरिया जैसी भयानक बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया और लोगों की टंकी ,कूलर चेक करें I
वर्ष 2011 में संस्था ने बेरोजगार महिलाओं एवं लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन जैसे कोर्स करा कर प्रशिक्षित किया, ताकि वह अपना स्वयं का रोजगार कर सके I
वर्ष 2012 में संस्था ने शिक्षा से वंचित कूड़ा बीनने वाले झुग्गी-झोपड़ी के मासूमों को शिक्षित करने हेतु सर्वे किया और अपने कार्यालय पर आधार कैंप लगवा कर हजारों लोगों के आधार कार्ड बनवाए I
वर्ष 2013 में उन मासूमों को शिक्षित करने का कार्य शुरू किया I जिसके तहत उनको निशुल्क कॉपी, किताबें, बैग सहित स्टेशनरी वितरित की गई I
वर्ष 2014 में उन बच्चों को एक सामान करने के उद्देश्य से स्कूल की वर्दी निशुल्क दी गई और यह प्रक्रिया अभी तक चली आ रही है I अब संस्था के पास इस तरह के करीब 125 मासूम बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं I संस्था का प्रयास, आपका साथ और सहयोग मिलता रहे तो उत्तर-पूर्वी दिल्ली की समस्त झुग्गियो के मासूमों को शिक्षित करना है I
संस्था ने दिल्ली में जन सेवार्थ हेतु दो एंबुलेंस भी चलाई हुई है I
संस्था ने एक वर्ष में सैकड़ों लावारिस शवों को श्मशान पहुंचाने में मदद की I
विशेष अपील:-
संस्था के इस मिशन में आप भी अपना उचित सहयोग देकर अशिक्षित बच्चों का भविष्य संवारने व जन स्वास्थ्य सेवा करने में भागीदार (मददगार) बन सकते हैं तथा साथ ही हमारी संस्था 80 जी और 12 ए से प्रमाणित है I आपकी दी गई राशि आप और समाज दोनों के लिए मददगार साबित होगी I
संस्था के अकाउंट की संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार से है :-
A/C NO -- 4907000100062205
(PNB) IFSC CODE : PUNB0490700
80G NO : DIT(E)1, DEL-SR219447-0703-2012-1456