सीवर में हुई थी मौत, परिजनों को सीएम देंगे दस लाख

नई दिल्ली : वजीराबाद में सीवर की सफाई के दौरान जान गंवाने वाले मजदूर किशनलाल के परिवार वालों से मिलने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल उनके घर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के साथ ही दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन भी दिया।



उल्लेखनीय है कि एक स्थानीय ठेकेदार के जरिए सीवर की सफाई करने गए किशनलाल की रविवार को वजीराबाद में मौत हो गई थी। परिवार से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सीवर की सफाई के दौरान हुआ यह हादसा बेहद दुखद है। इस तरह के मामलों में कुछ ठेकेदार और अभियंता नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। पर्याप्त सुरक्षा के बिना ये लोग मजदूरों को सीवर में उतार देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद बैठक लेकर यह सुनिश्चत करेंगे कि सीवर की सफाई में ठेकेदार और अभियंता नियमों का उल्लंघन न कर सकें। इस मामले में लापरवाही करने वाले ठेकेदार और अभियंताओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली सरकार इस परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। इसके अलावा इनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।