शास्त्री पार्क परियोजना का शिलान्यास जल्द..

नई दिल्ली : शास्त्री पार्क लालबत्ती को सिग्नल फ्री करने की परियोजना का जल्द शिलान्यास होगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने दिल्ली सरकार को इस बारे में समय निर्धारित करने के लिए अनुरोध किया है।



पीडब्ल्यूडी की ओर से सरकार को भेजे गए अनुरोध पत्र में कहा गया है कि परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया का काम पूरा हो चुका है। कंपनी भी फाइनल हो चुकी है। इसके लिए गावर कंस्ट्रशन कंपनी का नाम फाइनल हुआ है। इस कंपनी ने कुछ माह पहले राष्ट्रीय मार्ग संख्या-9 यानी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को 14 लेन का बनाने की योजना के प्रथम चरण के काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विभाग इस प्रयास में है कि सरकार इसके शिलान्यास की तारीख जल्द निर्धारित कर दे, ताकि उसी के तहत तैयारी शुरू की जा सके।


इस परियोजना से आइएसबीटी कश्मीरी गेट से दिलशाद गार्डन तक यातायात सिग्नल फ्री हो सकेगा। योजना के तहत शास्त्री पार्क चौक पर जीटी रोड पर 700 मीटर लंबा छह लेन वाला फ्लाईओवर बनाया जाएगा। उसके साथ लूप बनाए जाएंगे। इनसे लोग खजूरी चौक से आकर कश्मीरी गेट की ओर और गांधी नगर से आकर शाहदरा की ओर जा सकेंगे। सीलमपुर टी-प्वाइंट पर पहले से बने फ्लाईओवर के साथ 1200 मीटर का वन वे (दो लेन) का फ्लाईओवर बनेगा। दिलशाद गार्डन से आइएसबीटी की ओर आने वाले लोग इसका उपयोग कर सकेंगे।