शहर को बनाने मे बेघरों का योगदान: डॉ. इंदू प्रकाश सिंह....

Reported by-सन्नी गुप्ता


पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके मे रैन बसेरों मे सोने वाले बेघरों के साथ सौफिया नामक संस्था ने तिलक नगर सब्जी मंडी के पास दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड, दिल्ली सरकार के रैन बसेरों मे नए साल का जश्न मनाया गया जिसमे तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह मुख्य अतिथि,  वक्ता डॉक्टर इंदू प्रकाश सिंह ( सुप्रशिद्ध समाज सेवी) व् विशिष्ट अतिथि रनजीत कौर ( मेंबर दिल्ली गुरूद्वारा सिख कमिटी) के शरुवात मे बेघरों को नशे व् बुरी आदतों से छुटकारा दिलाने व् उन्हें नशा न करने के लिए प्रेरित करते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया I जिसके जरिये बहुत ही मजबूत सन्देश दिया गया अपने नाटक मे सौफिया की टीम ने रोड पर सोने वाले बेघरों को रैन बसेरा तक लाने के लिए दिल्ली सरकार के ऍप के बारे मे भी जानकारी दी और कहा कि यदि आप किसी दूसरे साथी को रोड के किनारे सोते हुए देखते हो तो कृपया आप उसे रैन बसेरा लेकर आये या सौफिया के बचाव दल को सूचित करे जिससे रोड पर सोने वाले बेघर की ठण्ड से जान बचाई जा सके Iअपने सम्बोधन मे डॉक्टर इंदू प्रकाश ने कहा कि पहले 2010 मे केवल 10 रैन बसेरे थे और वहां पर सोने वालों को बेघर कहा जाता था दिल्ली सरकार के साथ बार बार बेघरों के हक़ के लिए लड़ाई लड़कर रैन बसेरों को इस मजबूत हालात मे जरूरी सुविधाओं जैसे गद्दा, चादर, तकिया, गरम पानी व् समय समय पर उनकी बुरी आदतों पर काउंसलिंग के साथ साथ दिल्ली स्वस्थ विभाग की टीम आकर जाँच करना प्रमुख है उन्होंने ये भी कहा कि आप इस शहर को बनाने वाले ही आपकी मेहनत के पशीने से ये शहर की इमारतें बनी है तो इसमें आपकी हिस्सेदारी को कोई नहीं झुटला सकता है तो आप तो शहर को बनाने वाले हो न की बेघरI तो आपको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है दिल्ली मे रहना आपका संबैधानिक अधिकार हैI


रनजीत कौर ने अपने सम्बोधन मे सभी रैन बसेरों मे सोने वाले लोगो को नए साल की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ये पहला मौका है जब मैं किसी रैन बसेरा मे आई हूँ i इससे पहले मुझे गुरुद्वारा जाना था लकिन यहाँ आकर आप सब से मिलकर मेरा मकसद पूरा हो गया और इस रैन बसेरा से सम्बंधित कोई भी जरूरत हो तो हमारी टीम आपकी पूरी मदद करेगी I


जनरैल सिंह विधायक तिलकनगर ने अपने सम्बोधन मे कहा कि दिल्ली मे रहने वाला हर एक इंसान चाहे वो रैन बसेरों मे रहता है सभी को वोट का अधिकार है और हम जल्दी ही इलेक्शन विभाग से बात करके यहाँ वोटर कार्ड का कैंप लगवायेगे जिससे आप सभी को दिल्ली मे वोट देने का हक़ मिल सके I


दिल्ली सरकार के काम के बारे मे बताते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल , अस्पतालों के साथ साथ रैन बसेरों की तादाद बढ़ाने के साथ साथ ये भी सुनिश्चित किया है यहाँ पर सभी मूल भूत सुविधायें मिल सके यदि आपको कोई भी परेशानी या शिकायत हो तो आप मेरे यहाँ ऑफिस मे आकर बता सकते है उस परेशानी को तुरंत दूर किया जायेगा


सोहैल सैफी ने कहा कि यहाँ पर सोने वालों का कहना है दिल्ली मे हर साल ठण्ड की वजह से कई बेसहारा और बेघर लोगो की जिसमे पुरुष, महिला व् बच्चे शामिल है अपनी जान गवा देते है सौफिया संस्था ने #AasraSukoonKa नामक कैंपेन की शुरुवात की है जिसके तहत दिल्ली की रैन बसेरों मे बेघर लोगो को लाने व् उनके लिए गरम कपडे व् जरूरी सामान का इंतजाम किया जा सके यहाँ पर सोने वालों का कहना है कि अब यहाँ पर घर जैसा माहौल हो गया है यहाँ के केयर टेकर बहुत ही विनम्रता  से बात करते है और जरूरत पड़ने पर हमारी मदद करते है हमारी टीम सादिक मसीह, जनपहल, सौफिया की कोशिश है कि बेहतर से बेहतर सुविधा देने के साथ साथ नशा करने वालो की काउंसलिंग की जाये और उन्हें मुख्य धारा मे जोड़ा जाये


इस मोके पर कालू प्रधान, हरविंदर सिंह, रविंदर कौर, मनमीत, अशोक मानु, श्याम सिंह, सरफ़राज़, राहुल, दुष्यंत, राजकुमार, गुड्डू, जोगिन्दर, आदि मौजूद रहे I