शराब के ठेके बंद कराने के विरोध में किया एक दिन का सांकेतिक धरना...

Reported By :- संदीप कुमार 



उ.पूर्वी दिल्ली घौण्डा विधानसभा के गांवडी इलाके में सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने मिलकर इलाके को शराब के ठेकों से मुक्त कराने के लिए अनशन किया। इस अवसर पर 32 आरडब्लूए के पदाधिकारी सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी धरने में मौजूद रहे। क्षेत्र में शराब के ठेकों के कारण अपराध बढ़ने और लोगों के मोबाइल व पैसे छीनने की वारदातों के खिलाफ अनशन किया गया। इस अनशन का नेतृत्व कर रहे संयोजक सरविंद्र मिश्रा ने कहा कि यह सांकेतिक अनशन है, अगर क्षेत्र के सभी ठेकों को प्रशासन द्वारा बंद नहीं कराया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। इस अवसर पर शामिल स्थानीय विधायक श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार से बात कर शराब के ठेके को शीघ्र बंद कराएंगें। पूर्व सांसद लाल बिहारी तिवारी ने तुरंत ठेके बंद कराने की प्रशासन से मांग की। डॉ यू.के. चौधरी ने शराब के ठेके को क्षेत्र के लिए कैंसर बताया। इस अनशन मे पूर्व पार्षदा रेखा रानी उनके साथ दिल्ली प्रदेश डेलीकेट चौधरी बिजेन्द्र सिंह भी ठेके बंद कराने के समर्थन में मंच पर पहुचे। ऱेखा रानी ने कहा कि रिहायसी इलाके में इतनी पास-पास ठेके खोलने की सरकार को क्या जरुरत थी। इन ठेकों के कारण इलाके का माहौल दिन-पे-दिन बिगडता जा रहा है। इस अनशन पर मनी बंसल ने बताया कि एक किलोमीटर में लगभग 4 शराब के ठेके है, जिनपर सुबह से ही भीड़ लग जाती है और यहा से महिलाएं सुरक्षित नही निकल पाती। उन पर गलत-गलत कमेंट किये जाते है। 



गौरव शर्मा सहित सभी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष व सम्मानित लोगो के साथ रामधन यादव, कैलाश जोशी, आकाश शर्मा,सचिन गोस्वामी, सीमा कश्यप, सी बी पांडे, चौधरी डालचंद आदि प्रमुख समाज सेवी उपस्थित रहे।