शशि पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल ने मनायी अपनी सिल्वर जुबली

संदीप कुमार



पूर्वी दिल्ली:- शशि पब्लिक सैकेंडरी स्कूल न्यू मॉडर्न शाहदरा दिल्ली ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में ही किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल महाबली सतपाल स्पेशल सीपी एसके गौतम के साथ जॉन 4 की शिक्षा निदेशक डॉक्टर नीरज और जॉन 5 के शिक्षा निदेशक वीएस मीना सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करकार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों का स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ भव्य स्वागत किया गयाइस अवसर पर स्कूल ने अपने 25 साल पूरे होने पर स्कूल की स्मारिका का अतिथियों द्वारा विमोचन कराया। स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शशि पब्लिक सैकेंडरी स्कूल को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं इस उपलक्ष में स्कूल की सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें स्मारिका का विमोचन भी किया गया। जिसके अंदर स्कूल में 25 साल की गतिविधियों और अपनी कामयाबी की कुछ जानकारी भी दी है।



इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक और देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गयामुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने स्कूल और स्कूल का स्टाफ को 25 साल पूरे होने पर धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त चलता रहेगाइस मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद महाबली सतपाल ने सिल्वर जुबली के मौके पर स्कूल प्रबंधक सुरेन्द्र वर्मा के साथ समस्त स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि शशि पब्लिक स्कूल दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करता रहेगा।