स्थाई समिति बजट बैठक में आमदनी बढ़ाने व स्वच्छता रैंकिंग बेहतर करने पर जोर:-प्रमोद गुप्ता    

Reported By :- Priya Sharma

                                          

पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति की बैठक में निगम की आठ समितियों के चेयरमैन ने अपनी समितियों का बजट पेश किया I  उन्होंने निगम को आय बढ़ाने के सुझाव दिए और कई मदों में बजट राशि अधिक करने की मांग की I बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्थाई समिति चेयरमैन सत्यपाल सिंह ने कहा कि अब इस बजट पर स्थाई समिति में दो दिनों तक चर्चा होगी I चर्चा में आए सुझावों को मंजूरी देने के बाद स्थायी समिति द्वारा बजट पेश किया जायेगा I

                                         

मोबाइल टावरो व पार्को से बढाई जाए आमदनी : प्रमोद गुप्ता -  शाहदरा उत्तरी जोन के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने विज्ञापन के यूनीपोल बढ़ाने, पार्कों के ट्री गार्ड पर विज्ञापन लगाने, पार्क के कोनों पर एटीएम, फूलों की दुकानें, जूस व ऑर्गेनिक फल सब्जियों के बूथ लगाने के सुझाव दिए जिससे कि आय बड़े I उन्होंने डलावो व स्ट्रीट लाइटों का भी उपयोग विज्ञापन के लिए करने का सुझाव दिया I कहा कि साप्ताहिक बाजारों में दुकानों से वसूली के लिए टेंडर किया जाए I अवैध मोबाइल टावरों को चिन्हित कर उन्हें सील किया जाए I निगम की खाली जमीन का उपयोग किया जाए I एक एकड़ से बड़े पार्कों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर उसका उपयोग सिंचाई के लिए किया जाए I इन पार्कों में कैंटीन में भी बनाई जाए I  अवैध बूचड़खाने, डेयरियो  चलाने वाले व अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना राशि 10 गुना बढ़ाई जाए I बंदरों को पकड़ने के लिए दो स्थाई कर्मचारी रखे जाएं और सभी स्कूलो  में  एक डिस्पेंसरी का प्रावधान हो I


 

स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही हैं : सचिन शर्मा - स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन सचिन शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार से अपेक्षित बजट नहीं मिलने के बाद भी पूर्वी निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार इजाफा हो रहा है I लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो रही है I धन की कमी के कारण स्वामी दयानंद अस्पताल के लिए प्रस्तावित मिशन 2020 योजना को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा रहा है I  स्वामी दयानंद में 600 बिस्तरों का मल्टी स्पेशियलिटी वार्ड  बनाना है I अनधिकृत क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस देने, पानी की ट्रॉली पर विज्ञापन की अनुमति देने और अवैध रेहड़ी-पटरी वालों को लाइसेंस देने से आमदनी बढ़ाई जा सकती है I