स्वाइन फ्लू : देश में 77 मरीजों की मौत, 56 अकेले राजस्थान में, सामने आए 2572 पॉजिटिव केस...

Posted by- रेनुका राजपूत


स्वाइन फ्लू से देश में इस बार 77 लोगों की मौत हुई है, जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,572 है। सरकार की ओर से जारी बृहस्पतिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक अकेले राजस्थान में 1,508 मरीज सामने आए हैं जबकि वहां 56 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद गुजरात का नंबर है जहां 438 मरीज आए हैं और इनमें से 8 की मौत हो गई। 




स्वाइन फ्लू से देश में इस बार 77 लोगों की मौत हुई है, जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,572 है। सरकार की ओर से जारी बृहस्पतिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक अकेले राजस्थान में 1,508 मरीज सामने आए हैं जबकि वहां 56 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद गुजरात का नंबर है जहां 438 मरीज आए हैं और इनमें से 8 की मौत हो गई।