टाइगर श्रॉफ की मॉम आयशा श्रॉफ की फोटो हुई वायरल, जीती हैं ऐसी शानदार लाइफ

Reported by : Kamal Pawar


नई दिल्ली : टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी दोस्त दिशा पटानी संग मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं I वहीं उनकी मम्मी आयशा श्रॉफ  भी किसी मामले में उनसे पीछे नहीं हैंI बॉलीवुड के 'बागी' एक्टर टाइगर श्रॉफ  की मम्मी आयशा श्रॉफ  भी नव वर्ष 2019  के मौके पर समुद्र किनारे रिलैक्स करती नजर आईं, और उनकी ये फोटो खूब वायरल हो रही है I वैसे आयशा श्रॉफ ज्यादा मीडिया के सामने आती नहीं हैं और कभी-कभार अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटो और वीडियो डालती रहती हैं I आयशा श्रॉफ बॉलीवुड की लोकप्रिय प्रोड्यूसर रह चुकी हैं और उन्होंने एक फिल्म में काम भी किया है I



आयशा श्रॉफ  ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटो के साथ लिखा है 'सभी को नए साल की बधाइयां!!! अच्छा सोचें और अच्छा जीवन जिएं!!! आप सभी के लिए अच्छी सेहत और खुशियों की दुआएं...' आयशा श्रॉफ नए साल का जश्न मनाती नजर आ रही हैं और बहुत ही कूल लग रही हैं I 58 वर्षीया आयशा श्रॉफ अपने समय की जानी-मानी मॉडल रह चुकी हैं I आयशा श्रॉफ 1984 में मोनिष बहल के साथ फिल्म 'तेरी बाहों में' भी नजर आ चुकी हैं I



आयशा श्रॉफ  ने बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ से अपने जन्मदिन के दिन 5 जून, 1987 को शादी की थी I आयशा श्रॉफ फिल्म प्रोड्यूसर भी रही हैं और उन्होंने 'बूम (2003)', 'ग्रहण (2001)', 'जिस देश में गंगा रहती है (2000)' और 'बॉम्बिल ऐंड बीट्रीस (2007)' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं I


आयशा श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और काफी कामयाबी भी हासिल की, लेकिन फिल्मों में उनका करियर उस तरह परवान नहीं चढ़ सका I लेकिन उनके बेटे टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में बतौर एक्शन हीरो खास पहचान बनाई है I