तीस साल के तजुर्बे के साथ ग्रेटवे की तीसरी ब्रांच का शुभारम्भ

Reported by : चैल्सी रघुवंशी


साहिबाबाद, देश की राजधानी दिल्ली के मशहूर ग्रेट वे टेलर एंड ड्रेपर्स ने इन्द्रापुरम के एलजीएफ ओरेंज काउन्टी में अपनी तीसरी ब्रांच का शुभारम्भ बहुत धमाकेदार किया। इस मौके पर ग्रेट वे टेलर एंड ड्रेपर्स के चैयरमैन और प्रबंधक के साथ आधुनिक डिजाइनर मौजूद रहे साथ ही ग्रेट वे टेलर एंड ड्रेपर्स की अन्य शाखा सूरजमल विहार के भी लोग यहां मौजूद रहे। दरअसल यमुनापार शाहदरा के मशहूर जाने माने ग्रेट वे टेलर एंड ड्रेपर्स की पहली और मुख्य ब्रांच रोहताश नगर नवीन शाहदरा में 1988 में शुरु की गई थी। इसके साथ ग्रेट वे नाम के साथ-साथ काम से भी जाना जाने लगा और लोगों की डिमांन्ड अलग-अलग स्थानों पर बढने लगी। इसे देखते हुए दूसरी ब्रांच सूरजमल विहार में शुरु की गई। दोनों ब्रांचों की अपार सफलता के बाद और तीस साल के तजुर्बे से टेलरिंग एंड ड्रेपर्स की दुनिया में अपने अच्छा नाम किया।



अपने काम से जाना जाने वाला ग्रेट वे टेलर एंड ड्रेपर्स ने दिल्ली के साथ उत्तर-प्रदेश की जनता की मांग को देखते हुए 15 जनवरी मंगलवार को इंद्रापुरम के एलजीएफ ओरेंज काउन्टी में अपनी तीसरी ब्रांच का धमाकेदार शुरुआत कर दी। ग्रेट वे के चेयरमैन अजय गर्ग ने तेज निगाहें से बातचीत में बताया कि फिंटिंग और स्टीचिंग के काम में अपना नाम मशहूर होने के साथ हमने अपनी अलग पहचान बनाई है। ग्रेट वे के प्रबंधक रचित गर्ग ने बताया कि ग्रेट वे अपने काम में किसी तरह का समझौता नही करता। जिसके कारण ग्रेट वे अपने आप में एक नाम है। ग्रेट वे की डिजाइनर सिद्धी गर्ग ने बताया कि आज के आधुनिक दौर में लोगों में फैशन और डिजाइनिंग का प्रचलन बहुत जोरों पर है। उसी दौर में ग्रेट वे लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इस अवसर पर इंद्रापुरम के सैकडों स्थानीय निवासियों के साथ दिल्ली एनसीआर की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही।