Reported by : kamal pawar
नई दिल्ली : उपभोक्ता अब व्हाट्सएप पर भी बिजली का बिल मंगवा सकते हैं I मुंबई सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) ने बिल ऑन व्हाट्सएप नाम से सुविधा शुरू की है I पहले चरण में बीएसईएस दक्षिण और पश्चिम दिल्ली के उपभोक्ताओं को यह सुविधा दे रही है I उपभोक्ताओं के फीडबैक के आधार पर पूर्वी और मध्य दिल्ली में भी इस योजना को लागू किया जाएगा I
बिल व्हाट्सएप पर मंगवाने के लिए ये करें : स्मार्ट फोन पर हैश डालने के बाद बिल लिख कर टाइप करें उसके बाद अपना नो अंकों का सीए नंबर डालें I और उसे बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) के व्हाट्सएप नंबर - 9999919123 पर भेज दे I डिस्कॉम उपभोक्ता के व्हाट्सएप नंबर पर बिजली बिल की कॉपी भेज देगा I
कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक व्हाट्सएप पर बीएसईएस की यह तीसरी सेवा है बिजली गुल और बिजली चोरी की शिकायत करने की सुविधा पहले से उपभोक्ताओं को मिल रही है I कंपनी ने कई मोबाइल वॉलेट कंपनियों से भी साझेदारी की है ताकि उपभोक्ताओं के बीच डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जा सके I