विधायकों को नोटिस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा लोकायुक्त को पत्र

REPORTED by :- रेनुका राजपूत



नई दिल्ली : विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित सभी विधायकों को संपत्ति का ब्योरा दिए जाने के नोटिस मामले में लोकायुक्त को पत्र लिखा है। इस बारे में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने प्रेसवार्ता कर कहा कि ऐसी क्या जल्दी थी कि एक दिन पहले बगैर दस्तखत वाली भाजपा के नेता द्वारा आप के 66 विधायकों को लेकर शिकायत दी गई और अगले ही दिन भाजपा के चार अन्य विधायकों के नाम जोड़कर लोकायुक्त ने कार्रवाई कर दी। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के नेता द्वारा शिकायत दी गई थी तो लोकायुक्त को पूछना चाहिए था कि बाकी चार विधायकों के बारे में शिकायत क्यों नहीं की गई। नियमानुसार विधानसभा अध्यक्ष व विधानसभा उपाध्यक्ष लोकायुक्त के दायरे से बाहर हैं। मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं कि यह विधानसभा की अवमानना है कि नहीं। अगर ऐसा हुआ तो इस मामले में नोटिस जारी करेंगे।



विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि लोकायुक्त ने 11 जनवरी को विधानसभा सचिव को पत्र भेजा था। सचिव को कहा गया था कि सभी 70 विधायकों को नोटिस भेजें। मैंने लोकायुक्त से अपील की है कि उनके पास गलत शिकायत देने वाले याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाया जाए व उसे तीन साल कैद की सजा दी जानी चाहिए।


लोकायुक्त को भेजे पत्र में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार का नोटिस विधायकों को भेजने में कोई नुकसान नहीं है। लेकिन, जिस प्रकार यह नोटिस जारी किया गया है वह चिंता का विषय है। विधायकों को धमकाने के लिए यह शिकायत दर्ज कराई गई है।