1372 नर्सिंग कर्मियों की होगी भर्ती, 28 को परीक्षा..

Reported by : kamal pawar


नई दिल्ली : अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारियों की कमी दूर करने को एम्स में 1372 नरसिंह कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है ये नर्सिंग कर्मचारी केंद्र सरकार के सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के सुचेता कृपलानी व कलावती सरण अस्पताल में नियुक्त किए जाएंगे एम्स ने सफदरजंग अस्पताल के लिए 1272, सुचेता कृपलानी अस्पताल के लिए 42 व कलावती शरण अस्पताल के लिए 58 नर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है I नियुक्ति के लिए 28 फरवरी को परीक्षा आयोजित होगी I



शुरू होंगी कई सेवाएं : नर्सिंग कर्मचारियों की कमी दूर होने से सफदरजंग अस्पताल में कई नई सुविधाएं शुरू हो जाएंगी I नर्सो की कर्मी से अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक (807 बेड) में बने 200 बेड का प्राइवेट वार्ड शुरू नहीं हो पा रहा है I सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में बने 21 ऑपरेशन थियेटर से करीब 12 ऑपरेशन थियेटर ही सर्जरी के लिए इस्तेमाल हो पा रहे हैं I इसके अलावा 500 बेड के इमरजेंसी ब्लॉक में बने 10 ऑपरेशन थियेटर में से मात्र से ऑपरेशन थियेटर चालू हो पाए हैं I

 

उल्लेखनीय है कि सफदरजंग अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व इमरजेंसी ब्लॉक में नर्सिंग कर्मचारियों की भारी कमी है सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने पिछले साल 991 नर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी I

इसके तहत कई शहरों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी बाद में परीक्षा में धांधली की बात सामने आने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर परीक्षा रद्द कर दी गई I