200 गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन...

Reported by : kamal pawar



नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के टी-10 बलजीत नगर झुग्गी बस्ती में 200 गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया इसके तहत 200 सड़कें व नालियों के साथ अन्य काम भी किए जाएंगे I कार्य इसी वर्ष जून में पूरा कर लिया जाएगा उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली के बाढ़ एवं सिंचाई मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे जैन ने बताया कि पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में सात शौचालयों  का निर्माण किया जा चूका है I जेड ब्लाक रणजीत नगर में गलिया व नालिया बन चुकी है I प्रेम नगर में गली नंबर 13,14,15,16 में निर्माण कार्य चल रहा है I कुछ दिनों में हरिजन कालोनी ,एक्स ब्लाक,वाई-42, मुंशीराम बाग और प्रेम नगर में भी गलिया और नालिया बनाने का काम शुरू होने जा रहा है I

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली सरकारों ने निजी कंपनियों और स्कूलों से सांठगांठ कर जनता को लूटने का काम किया जबकि आम आदमी पार्टी आप की सरकार ने जनता को राहत देने के लिए ही काम किया हमने सरकारी स्कूलों की हालत बदल दी है शीला दीक्षित के समय निजी स्कूलों द्वारा गलत तरीके से फीस के नाम पर वसूली गए करीब 360 करोड रुपए जनता को वापस दिलवाए अब स्थिति यह है कि लोग निजी स्कूलों से बच्चों का नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में दाखिला करवा रहे हैं उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने मिलकर कुल 17 हजार क्लासरूम बनवाए जबकि आप सरकार ने 4 साल के अंदर 8 हज़ार क्लासरूम बनवा दिए और 11 हज़ार  क्लासरूम बनवाने का काम चल रहा है दिल्ली की जनता पर कोई अधिक टैक्स नहीं लगाते हुए उतना ही पैसों से हमने पिछली सरकारों से 10 गुना ज्यादा काम करके दिखाया है I

 

उन्होंने केंद्र सरकार पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया कहा कि मोदी फाइल दबा कर बैठ जाते हैं पिछली बार दिल्ली की जनता से एक भूल हुई थी गलती से भाजपा के सांसदों को चुन लिया था सातों सांसदों ने दिल्ली सरकार के कामों में अडंगा लगाने का ही काम किया, मतदाताओं इस बार ऐसी गलती ना करें लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सातों सांसदों को जिताए I पिछले 4 साल में हमने जो काम किए हैं आने वाले एक साल में इस से 10 गुना ज्यादा काम और करके दिखाएंगे I