REPORTED by :- कमल पावर
नई दिल्ली:
मौसम के उतार चढ़ाव के बीच मंगलवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की भी संभावना है। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, 24 से फिर मौसम में बदलाव होगा और 25 को दोबारा से बारिश की संभावना है।
वहीं, बारिश के बावजूद मंगलवार को दिन के तापमान में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। बारिश पिछले 24 घंटे में 2.2 मिमी. दर्ज की गई है। पालम और लोधी रोड में 1.8 मिमी, रिज और आया नगर में 1.6 मिमी. और जाफरपुर में 2 मिमी. बारिश हुई। नमी का स्तर 55 से 100 फीसद दर्ज किया गया।
स्काईमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में फरवरी के तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी बारिश से हुई। हालांकि, मंगलवार सुबह से बारिश थमी हुई है। लेकिन, जिस सिस्टम से उत्तर भारत में गरज वाले बादल विकसित हो रहे थे, वह सिस्टम पूर्व की तरफ बढ़ गया है।
अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ बुधवार की शाम तक उत्तर भारत में असर दिखाएगा। इससे बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को राजधानी में बारिश होगी। कहीं-कहीं मध्यम बौछारें गिरने और गर्जना के साथ ओले पड़ने की संभावना भी है। शनिवार से मौसम शुष्क हो जाएगा और पहाड़ों से ठंडी हवाएं दिल्ली पहुंचेगी, जिससे सुबह व शाम के समय ठंड कुछ बढ़ जाएगी, लेकिन ठिठुरन का अहसास नहीं होगा।