आज से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही चलेगी ‘वंदे भारत’

writeen by ;रेनुका राजपूत 


 भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत’ ने दिल्ली से वाराणसी की अपनी उद्घाटन यात्र सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह ट्रेन 17 फरवरी से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही अपनी वाणिज्यिक यात्र शुरू करेगी। नई दिल्ली से प्रात: छह बजे प्रस्थान करके दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर तीन बजे चलकर उसी दिन रात्रि 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।



यात्रियों को लुभा रही है ट्रेन : मेक इन इंडिया के तहत देश में तैयार की गई सबसे तेज गति ट्रेन वंदे भारत में अगले कुछ दिनों तक एक भी सीट खाली नहीं है। रविवार को न तो नई दिल्ली से और न ही वाराणसी की ओर से सीट खाली है। दोनों ओर से एक सौ के करीब प्रतीक्षा सूची है। 26 फरवरी तक आरक्षण की यही स्थिति है। 27 फरवरी को कुछ सीटें जरूर खाली हैं, लेकिन एक और दो मार्च को फिर से प्रतीक्षा सूची का टिकट मिल रहा है।