Reported by : kamal pawar
पूर्वी दिल्ली : यमुना विहार सी-5 आरडब्लूए की अच्छी पहल में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए। कॉलोनी के तीनों मेन गेटो पर एक-एक गार्ड यानि तीन गार्ड भी तैनात किये गये है। सी-5 में इन तीनों गेटो से ही प्रवेश किया जा सकता है। अब जो भी ब्लॉक मे अपराधिक वारदातों को अंजाम देने की कोशिश करेगा, वह इन सीसीटीवी कैमरो में कैद हो जायेगा। इससे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में पूरी मदद मिलेगी। पुलिस सप्ताह के दौरान इन कैमरों का निरीक्षण और शुभारम्भ करने खुद जिले के अति. उपायुक्त आर.पी.मीणा व थानाध्यक्ष प्रशान्त नीमा पंहुचे। इस मौके पर अति.उपायुक्त व थानाध्यक्ष का समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। इस अवसर पर आर.पी.मीणा ने कहा कि यमुना विहार की जनता ने पुलिस सप्ताह के दौरान अपने ब्लॉक में सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपने को सुरक्षित रखने का एक सराहनी कदम उठाया है। कार्यक्रम में मौजूद जनता ने अति. उपायुक्त व थानाध्यक्ष के समक्ष अपनी कुछ समस्याएं भी रखी।
जिन्हे अति. उपायुक्त ने ध्यानपूर्वक सुना और उचित समाधान की बात कही। थानाध्यक्ष प्रशान्त नीमा ने कहा कि अब सी-5 की जनता को डरने की जरुरत नही ,कोई भी अपराधी यहां वारदात को अंजाम देने से पहले कई बार सोचेगा और यदि हिमम्त कर कुछ कर भी गया, तो पुलिस की गिरफ्त से नही बच पायेगा। आरडब्लूए फैडरेशन के अध्यक्ष आर.आर. वर्मा ने कहा कि सी-5 आरडब्लूए का अच्छा प्रयास है इसमें सी-5 की समस्त जनता को इनका सहयोग करना चाहिए। उन्होने अति. उपायुक्त आर.पी.मीणा से भी उचित सहयोग करने की मांग की। यमुना विहार सी-5 आरडब्लूए के प्रेसीडेन्ट संजय नागर ने बताया कि यमुना विहार सी-5 मे आरडब्लूए के सहयोग से सुरक्षा समिति का गठन किया और उसके तहत जनता के सहयोग से ब्लॉक के तीन मेन गेटों पर 6 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए। जिससे अब सी-5 की जनता अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है। यदि किसी के साथ कोई अपराधिक वारदात होती है, तो सीसीटीवी कैमरं के माध्यम से अपराधी पुलिस से नही बच पायेगा पहले भी इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक वारदात के अपाधियों की पहचान हुई थी।
आरडब्लूए के महासचिव ने कहा कि ये सब जनता के सहयोग से हुआ है और हम अपने इलाके की जनता से अपील करते है कि भविष्य में इसी तरह सहयोग करते रहे। इस अवसर पर अति. उपायुक्त आर.पी.मीणा, थानाध्यक्ष प्रशात कुमार नीमा, आरडब्लूए फैडरेशन के अध्यक्ष आर.आर. वर्मा के साथ सी-5 आरडब्लूए व मार्केट के दुकानदारों के साथ स्थानीय जनता मौजूद रही।