अब सुरक्षाबलों के काफिले के साथ नहीं गुजरेंगे नागरिक वाहन

श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षाबलों के काफिले के साथ अब नागरिक वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा हुर्रियत कांफ्रेंस समेत विभिन्न अलगाववादियों की सुरक्षा वापस लेने के साथ उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का संकेत भी दिया। गृह मंत्री ने कहा कि हम आतंकवाद का नाश करके ही दम लेंगे। इसके लिए सुरक्षाबलों को सुरक्षा, शांति और सद्भाव का माहौल बनाए रखने और राष्ट्रविरोधी तत्वों से निपटने के लिए पूरे अधिकार दिए हैं।



जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर पुलवामा के गोरीपोरा में गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले में सीआारपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। जबकि 40 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। हमले से पैदा हुए हालात का जायजा लेने और शहीदों को श्रद्धांजलि देने दोपहर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे।यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस कृत्य में शामिल तत्वों को कठोर दंड दिया जाएगा। पूरा देश शहीद जवानों को सलाम करता है। हम शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं और उनके परिजनों की हर संभव मदद करेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी राज्य सरकारों से भी अग्रह किया है कि शहीदों के परिजनों की हर संभव मदद करें।घाटी के हालात संबंधी सवाल पर राजनाथ ने कहा कि हमने आज यहां एकीकृत कमांड की बैठक की है। इसमें राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सभी सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इसमें हालात का जायजा लिया गया कि कहां चूक हुई है। इससे कैसे बचा जा सकता है।