Reported by :- कमल पवार
नई दिल्ली : सामान्य वर्ग के नर्सरी, केजी एवं पहली कक्षा के दाखिले के लिए पहली सूची सोमवार को निजी स्कूलों ने जारी कर दी है। इसमें कई स्कूलों ने दूरी के आधार पर बच्चों को प्वाइंट दिए हैं। इससे प्वाइंट के खेल में उलङो अभिभावक समझ नहीं पा रहे कि सूची में उनके बच्चे का नाम क्यों शामिल नहीं है। इसी के साथ उनके सामने एक और सवाल है कि अगली सूची में उनके बच्चे का नाम शामिल हो पाएगा या फिर नहीं।यहां बता दें कि सोमवार को कई स्कूलों ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर चयनित बच्चों की पहली सूची जारी की है। वहीं कुछ स्कूलों ने नोटिस बोर्ड पर यह सूची चस्पा की है।
इसमें ज्यादातर स्कूलों ने दूरी के अधिक प्वाइंट दिए हैं। कई ऐसे स्कूल हैं, जिन्होंने 2 से 6 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को अच्छे प्वाइंट दिए हैं। इसके अलावा ऐसे ज्यादातर बच्चों के नाम पहली सूची में ही आ गए हैं, जिनके सगे भाई बहन स्कूल में पढ़ रहे हैं। शिक्षाविद सुमित वोहरा ने बताया कि एक अभिभावक की शिकायत है कि सूची में उनके बच्चे का नाम नहीं है। जबकि, स्कूल ने अपने स्तर पर 29 जनवरी को जो लॉटरी निकाली थी।उसमें उनके बच्चे का नाम आया था। वोहरा ने कहा कि इस बारे में शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
12 फरवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति:
प्वाइंट प्रणाली को लेकर किसी भी तरह की शिकायत है तो पांच से 12 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। बच्चों को निजी स्कूलों की तरफ से दिए गए प्वाइंट से जुड़े प्रश्न अभिभावक लिखित में स्कूल से पूछ सकते हैं। साथ ही इमेल के जरिए भी स्कूलों के सामने सवाल रख सकते हैं।
अभिभावक बोले, निर्देशों की अनदेखी कर रहे स्कूल :
अभिभावकों का कहना है कि कई स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने शिक्षा निदेशालय के नियमों की अनदेखी की है। आरोप है कि कुछ स्कूलों ने चार फरवरी से पहले ही दाखिले के लिए बच्चों को बुलाना शुरू कर दिया था।