REPORTED BY :- संदीप कुमार
नई दिल्ली : दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली अग्निशमन विभाग को धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि इसका शुमार विश्व के अग्रणी दमकल विभाग के रूप में हो। विभाग को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा। इनमें आग बुझाने में प्रयुक्त रोबोटिक आर्म्स, ड्रोन, रिमोट कंट्रोल से संचालित फायर फाइटिंग मशीन सहित अन्य विशेष अग्निशमन उपकरण इत्यादि हैं। यह बातें उन्होंने बृहस्पतिवार को कनॉट प्लेस स्थित दमकल मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के लिए मंगाई गई नई 28 बोलेरो कार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने दमकल कर्मियों को 1358 विशेष अग्निशमन रोधी सूट वितरित किए। एक सूट की कीमत 50 हजार रुपये है। इसे पहनकर गंभीर आग में फंसने के बाद भी दमकल कर्मी सुरक्षित रह सकेंगे। इस पूरी कवायाद के अच्छे परिणाम आने की संभावना सत्येंद्र जैन ने जताई।
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक डॉ. जीसी मिश्र ने कहा कि विभाग को उन्नत करने की सिलसिला जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजधानीवासियों को विभाग की सवरेत्तम सेवाएं मिलती रहेंगी। चीफ फायर आफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी तादात में दमकल विभाग के लिए खरीदारी की गई है। दमकल कर्मियों को मिले सूट अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप हैं। उन्होंने बताया कि 1300 और सूट खरीदे जाने हैं। इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सूट खरीदे जाएंगे। इससे काफी सहूलियत मिलेगी।