‘बंगाल में सिंडिकेट व गुंडों का राज होगा खत्म’

Written by ; रेनुका राजपूत 


 पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के चूड़ाभंडार की धरती से शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। सभास्थल पर उमड़े समर्थकों को अपनी शक्ति व ऊर्जा बताया। उन्होंने आश्वासन भी दिया कि अब आपको तृणमूल के गुंडे वोट देने से नहीं रोक सकेंगे। सिंडिकेट व गुंडों का राज खत्म होगा।


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता ने पश्चिम बंगाल की माटी को बदनाम कर दिया तो मानुष को मजबूर कर दिया है। घुसपैठियों, सिंडिकेट, गुंडों व चिटफंड के जरिये गरीब जनता को लूटने वालों की संरक्षक बन गई हैं। सारधा-रोजवैली से पीड़ित लगभग तीन दर्जन लोगों की मौत पर तो ममता कभी धरने पर नहीं बैठीं, लेकिन लुटेरों को बचाने वाले अफसर के लिए संवैधानिक संकट उत्पन्न कर धरने पर बैठ गईं। चाय के लिए प्रसिद्ध उत्तर बंगाल के बंद बगानों को चायवाले ने खोलवाया तो दीदी (ममता )चायवाले से ही चिढ़ने लगीं, आखिर क्यों?



प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर वह व्यक्ति मोदी से डर रहा है, जो भ्रष्ट है। अब लुटेरों को विदेश से भी पकड़ कर लाया जा रहा है। सारधा-रोजवैली व नारद के ठगों को चौकीदार छोड़ेगा नहीं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेता कहते हैं कि राज्य में अराजकता है, दिल्ली में मिस्टर वाड्रा के साले साहब को यह नहीं दिखती है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा पूर्व निर्धारित कृषि स्थल पर ही हुई। हालांकि, इस स्थल पर तृणमूल ने क्रिकेट मैच कराने की बात कह कर विवाद पैदा कर दिया था। इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री के लिए अपनी भूमि प्रदान की और भाजपा की सभा हुई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि वह चुनाव से पहले ‘चायवाला’ और चुनाव बाद ‘राफेल वाला’ बन जाते हैं। उन्होंने कभी चाय नहीं बेची। उन्हें चाय बनानी ही नहीं आती।