बवाना थाना इंस्पेक्टर धर्म देव की टीम के हत्थे चढ़े तीन खूंखार अपराधी...

Reported by : kamal pawar



नई दिल्ली : दिल्ली के बवाना थाने की पुलिस ने तीन ऐसे खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें गिरफ्तार करना पुलिस के लिये एक चुनौतीपूर्ण काम था। पकड़े गए अपराधियों की पहचान 28 वर्षीय रोबिन डबास उर्फ काला, निवासी गांव सुल्तानपुर डबास, दिल्ली, 19 वर्षीय पवन, निवासी मदनगीर, दिल्ली और 27 वर्षीय प्रमोद, निवासी मटौर, अलवर, राजस्थान के रूप में हुई है। इनमे पवन व प्रमोद पिछले दिनों दिल्ली के अम्बेडकर नगर इलाके में हुए बहुचर्चित ‘फायरिंग कांड’ में वांछित आरोपी बताये जाते हैं।


बता दें कि आरोपी प्रमोद पर दिल्ली के वसंतकुंज साउथ थाने व मालवीय नगर थाने में हत्या व लूट के दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं। जबकि पवन उर्फ अमन उर्फ योगी पर हत्या व हत्या के प्रयास के तीन मामले पहले से दर्ज हैं। बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में पुलिस टीम के हत्थे चढ़े इन अपराधियों के पास से पिस्टल व दो जिंदा कारतूस की बरामदगी की खबर है। बवाना थाने के SHO इंस्पेक्टर धर्मदेव के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर अनुपम व इंस्पेक्टर राकेश के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर रवि, ASI सुभाष,हेड कांस्टेबल मनजीत, जितेंद्र, जसबीर, कांस्टेबल सुरेश व कांस्टेबल सुधीर शामिल थे।