भाजपा ने सरकार की नाकामियों का पीटा ढोल...

REPORTED BY ;-  कमल पवार 


नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने सोमवार को दया बस्ती की झुग्गी-झोपड़ियों से अनधिकृत कॉलोनियों में ढोल आंदोलन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि किसी को नरक देखना है तो वह दया बस्ती की झुग्गी-झोपड़ियों में आकर देखे। यहां न नाली है, न सीवर, न सड़क और न ही खड़ंजा दुरुस्त है। उन्होंने कहा कि यहां गलियां इतनी संकरी हैं कि यदि गलती से गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो जान बचाना मुश्किल हो जाएगा।



गोयल ने अपने संबोधन में लगातार अरविंद केजरीवाल को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बिजली, पानी का सब्जबाग दिखाकर झुग्गी-झोपड़ी वालों को भ्रमित कर रहे हैं। वह इन्हें अभी तक पानी उपलब्ध नहीं करा पाए। झुग्गी वालों को पानी या तो टैंकर से या फिर हैंडपम्प से मिलता है। इतना ही नहीं, अब इन लोगों के पानी के बिल भी बढ़कर आ रहे हैं, जबकि केजरीवाल की सरकार आने से पहले इनका बिल नहीं लगता था। गोयल ने कहा कि उन्हें बस्ती के बच्चों ने बताया कि स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती और किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है।



केजरीवाल सरकार की नाकामियों का ढोल पीटने के बाद गोयल ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने दो बड़ी योजनाएं गरीबों के लिए शुरू की हैं। इसमें आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज गरीब व्यक्ति मुफ्त करा सकता है। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गी वालों को फ्लैट बनाकर दिए जाने हैं। लेकिन, इन दोनों ही योजनाओं को केजरीवाल दिल्ली में लागू नहीं होने दे रहे हैं और झुग्गी वालों का हक उनसे छीन रहे हैं। गोयल ने घोषणा की कि वह दिल्ली की हर झुग्गी-झोपड़ी में जाकर ढोल बजाकर केजरीवाल सरकार की पोल खोलेंगे।