नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अंतरिम बजट में मोदी सरकार ने अपना बड़ा सियासी दांव खेल दिया है. मोदी सरकार ने आयकर की सीमा 5 लाख तक बढ़ाकर मध्यमवर्ग और नौकरी-पेशा वाले युवा को साधने की कोशिश की है. इतना ही नहीं, मोदी सरकार ने किसानों को भी साधने की कोशिश की है. दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों के लिए भी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है और सालाना 6 हजार देने का ऐलान किया है. मोदी सरकार ने रक्षा बजट में भी बढ़ोतरी की है और पहली बार रक्षा बजट 3 लाख करोड़ किया गया है.
बजट की मुख्य बातें:
- किसान- 6 हजार सलाना (2 हेक्टेयर से कम के किसान)
- नौकरियों- गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण
- टैक्स छूट- 5 लाख तक
- ग्रैच्युटी - 10 से बढ़ाकर 20 लाख
- श्रमिक मुआवजा- 2.5 से 6 लाख रुपये.
- सौभाग्य योजना- सभी घरों को मुफ्त बिजली
- टैक्स से कितनों को फायदा- 3 लाख लोग
- स्टैंडर्ड डिडक्शन- 40 लाख से बढ़ाकर 50 लाख
- बैंक से 40 हजार तक के ब्याज पर लोन नहीं
- दूसरा मकान खरीदने से टैक्स में राहत
- पहली बार रक्षा बजट 3 लाख करोड़
- हादसे की सूरत में ईपीएफओ की बीमा 6 लाख
- पशुपालन या मतस्यपालन: कर्जब्याज में 2 फीसदी छूट
- 2022 तक किसानों की दोगुनी आय
बजट पेश करने के दौरान सदन में क्या कहा:
हमने नए भारत के निर्माण के लिए इतने नए प्रभावी कदम उठाए हैं, कि भारत को संभावनाओं के देश के रूप में देखा जाता है. हम देशवासियों के बलबूते पर भारत को एक दुनिया का अग्रणी देश बनाएंगे. हम सबने साथ मिलकर एक नींव रखी है. अब भारत की जनता के साथ मिलकर इस देश की भव्य इमारत बनाने जा रहे हैं. इसके लिए हमने एक निर्णायक नेतृत्व दिया, जिसकी नियत साफ है, नीति स्पष्ट है और निष्ठा अटल है.
हमने नए भारत के निर्माण के लिए इतने नए प्रभावी कदम उठाए हैं, कि भारत को संभावनाओं के देश के रूप में देखा जाता है. हम देशवासियों के बलबूते पर भारत को एक दुनिया का अग्रणी देश बनाएंगे. हम सबने साथ मिलकर एक नींव रखी है. अब भारत की जनता के साथ मिलकर इस देश की भव्य इमारत बनाने जा रहे हैं. इसके लिए हमने एक निर्णायक नेतृत्व दिया, जिसकी नियत साफ है, नीति स्पष्ट है और निष्ठा अटल है.