दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने तीन इनामी ठगों को किया गिरफ्तार...

Reported by : kamal pawar



नई दिल्ली :  दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम ने तीन ऐसे शातिर इनामी ठगों को गिरफ्तार किया हैजिन्होंने दिल्ली के एक कारोबारी से एक करोड़ से ज्यादा की रकम ठग लिए थे।मध्यप्रदेश के भीपाल से पकड़े गए तीनो आरोपियों की पहचान कपिल शर्मापुत्र गोविंद शर्मानिवासी एम-35, रत्नागिरीरायसेन रोडभोपालमध्यप्रदेशसतीश मकोड़ेपुत्र बाबूरावनिवासी बी-102, जानकी अपार्टमेंटकोलार रोडभोपालमध्यप्रदेश और बीरम सिंह राजपूतपुत्र सुल्तान सिंहनिवासी मकान नम्बर 98, ग्रोस विलामहावली नगरकोलार रोडभोपालमध्यप्रदेश के रूप में हुई है।


 


    ( इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह )


दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में वर्ष 2015 में दर्ज चीटिंग के एक मामले में यह तीनों आरोपी फरार व भगोड़ा घोषित थे। इस मामले में इन तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस द्वारा 50- 50 हजार (कुल डेढ़ लाख) रुपये का इनाम घोषित था।बता दें कि उपरोक्त आरोपियों ने दिल्ली के एक कारोबारी को जमीन का नकली कागजात पकड़ाकरउससे एक करोड़ से ज्यादा की रकम ठग लिए थे।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (SIU) के ACP संदीप लांबा के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर लिछमनहेड कांस्टेबल विनोदबलराजरजनीशकांस्टेबल रणजीत व दीपक शामिल थे।